Translate Your Language :

Home » ट्रेंडिंग » भारत के बारे में पब्लिक रिव्यू लेने वाले सभी Pakistani Youtubers गायब? जानिए विस्तार से…

भारत के बारे में पब्लिक रिव्यू लेने वाले सभी Pakistani Youtubers गायब? जानिए विस्तार से…

Facebook
X
WhatsApp

अगर आप पाकिस्तान के कुछ यूट्यूब चैनल जो भारत के बारे में पब्लिक ओपिनियन दिखाते थे, वह देखते हैं। तो आप उनके वीडियो मिस कर रहे होंगे, क्यूंकी उनके चैनल पर बीते कुछ दिनों से कोई हलचल नहीं दिख रही है। सब के सब गायब हैं। इसके पीछे क्या वजह है, शायद आपने भी जानने की कोशिश की होगी। लेकिन आप सिर्फ अटकलें ही लगा रहें होंगे, तो इस आर्टिक्ल से आपको उनके साथ क्या हुआ? पूरी जानकारी मिल जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पब्लिक रिवियू वाले मुख्य पाकिस्तानी चैनल कौन से हैं?

पाकिस्तान के खुले बाज़ारों और सड़कों पर भारत के बारे में रिवियू लेने वाले कुछ गिने चुने यूट्यूब चैनल हैं, जिनका Basically Content ही भारत के बारे में बात करना है। क्यूंकी जब वो भारत के बारे में बात करते हैं, तो उनकी Reach बढ़ती है। जिससे उनकी अच्छी ख़ासी कमाई होती है। इसी के लालच में पाकिस्तान की जनता में झूठ से रची गई इमारत ढह रही है।

Real Entertainment TV -Sohaib Chaudhary

रियल एंटर्टेंमेंट टीवी एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल है, जो भारत के बारे में खुल कर तथ्य और बातें पाकिस्तानी आवाम के सामने रखता है, जैसा की आप देख रहे होंगे कि इनके चैनल पर रेगुलर कंटैंट आता रहता था। जो अब नहीं आ रहा है। इनका लास्ट वीडियो दिसंबर 2024 का है। इस पर सोहेब चौधरी काम करते हैं, जिनको पिछले दिनों में बहुत सी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है। 

इन्होने कुछ समय पहले ही अपनी Kidnaping की बात भी वीडियो के माध्यम से साझा की थी, जिसमें मुख्य कारण ऐसी वीडियो बनाना ही निकल कर आ रहा था।

Naila Pakistani Reaction

Naila Pakistani Reaction Youtube Channel

यह भी एक पाकिस्तानी पब्लिक ओपिनियन चैनल है, जो Comparison की वीडिओ बनाती हैं। जिसपे नायला जी काम करती है। इनके वीडियो भी भारत के बारे में होते हैं। जैसा की इमेज में साफ दिख रहा है कि इनका भी लास्ट वीडियो 13 दिन पहले अपलोड किया गया था। उसके बाद चैनल पर कोई वीडियो अपलोड नहीं हुआ है। यह भी कहाँ है? कुछ नहीं पता। ना ही इसके बारे में पाकिस्तान कि मेन स्ट्रीम मीडिया पर कोई बात कर रहा है।

Sana Amjad (Pakistani Opinion Channel)

Sana Amjad, Pakistani Reaction Youtube Channel

सना अमजद भी एक पाकिस्तानी यूट्यूबर हैं, जिन्होने अपने नाम से चैनल बनाया हुआ है। यह भी अपने चैनल पर भारत से संबन्धित विषयों पर पाकिस्तान से तुलना (Comparison) वाले वीडियो बनाती हैं। जो अपने चैनल पर रेगुलर दो वीडियो रोज अपलोड करती थीं। लेकिन इनका लास्ट वीडियो 1 जनवरी 2025 को अपलोड हुआ था। इसके बाद से इनके चैनल पर कोई वीडियो अपलोड नहीं हुआ है।

Nimra Ahmad Official

Nimra Ahmad Official

निमरा अहमद ओफिशियल भी एक ऐसा ही यूट्यूब चैनल है, जिसमें भी लास्ट वीडियो अपडेट 10 दिन पहले हुये थे। उसके बाद चैनल या इनके सोश्ल अकाउंट पर कोई भी अपडेट नहीं है।

कहाँ हैं पाकिस्तानी यूट्यूबर्स?

जैसा की हमने ऊपर देखा कि इन सब Youtube chhanel पर लगभग 10 दिनों से कोई वीडियो अपलोड नहीं हुये हैं, जोकि लगातार अपने चैनल पर वीडिओ अपलोड करते थे।  ऐसी स्थिति में आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि यह सब Pakistani Youtubers कहाँ है, इनके साथ ऐसा क्या हुआ कि इनके चैनल पर वीडियो आने बंद हो गयी है।

पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ ने करीब 2 महीने इस्लामाबाद में हुये Margalla Dialouge 2024 में सोश्ल मीडिया को लेकर कड़े नियम बनाने की बात की थी। इसी के बारे में बार करते हुये जनरल आसिफ मुनीर ने फ्री स्पीच पर जमकर निशाना साधा था। इसके साथ ही पाकिस्तान में सोश्ल मीडिया पर शिकंजा कसने की वकालत भी की थी। ऐसा कोई नियम तो नहीं आया लेकिन अब पाकिस्तान में सोश्ल मीडिया पर शिकंजा कसने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूबर निशाने पर हैं।

पाकिस्तानी यूट्यूबर्स के साथ क्या हुआ ?

इसी के बारे में बात करते हुये पाकिस्तानी मीडिया की एक पॉपुलर पत्रकार आरज़ू काज़मी ने वीडियो के माध्यम से बताया है। वह पाकिस्तानी मीडिया की एक पॉपुलर एंकर है, वह भी एक यूट्यूबर है जिनका Arzoo Kazmi नाम से यूट्यूब चैनल है, जो भारत समेत सभी अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं। उन्होने बताया की पाकिस्तान की फेडरल एजन्सि के द्वारा उन्हें काल्स किए गए, और उन्हे इन्वैस्टिगेशन के लिए लाहौर बुलाया गया। और धमकी दी गयी कि यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हे घर से उठा लिया जाएगा। आरजू को यह धमकी वाली कॉल 1 जनवरी को आई थी।

इसके अलावा Sakhawat Ali Khan जोकि एक पाकिस्तानी यूट्यूबर हैं, उन्होने वीडियो के माध्यम से बताया है, की सभी पाकिस्तानी यूट्यूबर को अरैस्ट कर लिया गया है। अरेस्ट करने के बाद उन्हें नज़रबंद कर दिया गया है, इसकी खास वजह यह है कि ये जब पब्लिक में जाते हैं तो इंडिया की इमेज दिखाते हैं, तो इन्हे पैसा मिलता है. यह हमारी बात नहीं करते हैं. ये हमारी बात करें पब्लिक के सामने हमारे कार्यों की प्रशंसा करें.

सखावत ने तो यहाँ तक के दावा किया है, कि उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है। कि वो अपने वीडियो डिलीट करें। यहाँ तक उनके चैनल डिलीट करने की बात की जा रही है। इसके बाद शखावत ने यूट्यूबर के ऐसे वीडियो बनाने के पीछे कारण की बात की है।

आरज़ू काजमी और शखावत अली की बात से स्पष्ट है कि यह सभी यूट्यूबर पाकिस्तानी सेना और सरकार के चंगुल में फंस चुके हैं। हो सकता है जल्दी यह सभी चैनल जल्दी ही यूट्यूब प्लैटफ़ार्म से गायब ही हो जाएँ। क्योंकि इनके चैनल से कुछ वीडियो प्राइवेट और डिलीट होने स्टार्ट भी हो गए हैं। पाकिस्तान में फ्री स्पीच पर यह कार्यवाही नई नहीं है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें