Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » अमेठी » Amethi News: अमेठी ने जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण में पूरे प्रदेश को पछाड़ा, 17 थानों ने किया सौ प्रतिशत प्रदर्शन!

Amethi News: अमेठी ने जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण में पूरे प्रदेश को पछाड़ा, 17 थानों ने किया सौ प्रतिशत प्रदर्शन!

Amethi surpassed the entire state in public hearing and complaint resolution
Facebook
X
WhatsApp

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मजबूत इरादे और बेहतर रणनीति से किसी भी व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। इस बार चर्चा का कारण बनी है अमेठी पुलिस की शानदार उपलब्धि- जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण में अमेठी ने पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवेन्स रिड्रेसल सिस्टम) की मई माह की मासिक रैंकिंग में अमेठी ने सबको पीछे छोड़ते हुए टॉप रैंक हासिल की है। जिले के 19 थानों में से 17 थानों ने शिकायत निस्तारण में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। यह न केवल एक उपलब्धि है, बल्कि आम नागरिकों के साथ मजबूत पुलिस-संपर्क की मिसाल भी है।

SP अपर्णा रजत कौशिक की रणनीति बनी जीत की चाबी

इस शानदार प्रदर्शन के पीछे अमेठी की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा रजत कौशिक की दूरदर्शी सोच और मेहनती टीम का अहम योगदान माना जा रहा है। चार्ज संभालने के बाद से ही उन्होंने कानून व्यवस्था के साथ-साथ जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण को प्राथमिकता में रखा।

उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण सिर्फ औपचारिकता न हो, बल्कि गुणवत्ता के साथ, त्वरित और समयबद्ध तरीके से किया जाए। इन निर्देशों का नतीजा ये हुआ कि मई के महीने में अमेठी प्रदेश में सर्वोच्च पायदान पर पहुंच गया।

कैसे होता है शिकायतों का निस्तारण?

आईजीआरएस पोर्टल के जरिए जब कोई शिकायत दर्ज होती है, तो वह संबंधित थाने को ऑनलाइन भेज दी जाती है। फिर थाना प्रभारी या संबंधित अधिकारी उस संदर्भ की जांच कर निर्धारित समय के भीतर रिपोर्ट ऑनलाइन भेजते हैं।

न केवल कार्रवाई होती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि शिकायतकर्ता पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट है या नहीं। इसके लिए पुलिस कार्यालय द्वारा फीडबैक भी लिया जाता है, जिससे यह पता चलता है कि कार्रवाई प्रभावी और संतोषजनक रही या नहीं।

17 थानों का 100% परफॉर्मेंस

जिले के 19 थानों में से 17 थानों ने शत-प्रतिशत शिकायतों का समयबद्ध समाधान कर पूरे अमेठी को गौरवान्वित किया है। शासन स्तर पर हर महीने सभी जिलों की रैंकिंग जारी की जाती है, और इस बार अमेठी ने बाकी सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया। अमेठी का यह प्रदर्शन यह बताता है कि यदि पुलिस और नागरिकों के बीच संवाद मजबूत हो, तो कानून व्यवस्था और जनसेवा दोनों ही क्षेत्रों में बेहतर परिणाम सामने आते हैं।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें