Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। 20 मार्च को नहर से बरामद हुई युवती की लाश के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई और बहन को ही हत्यारा पाया है। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम मधनापार (रामपुर) निवासी अवधू यादव की बेटी अनीता यादव 18 मार्च को अचानक घर से गायब हो गई थी। इस संबंध में उसके भाई राजू यादव ने थाना बिलरियागंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार उसे तलाश कर ही रहा था कि 20 मार्च की सुबह करीब 6-7 बजे के बीच बघैला मधनापार नहर में अनीता की लाश बरामद हुई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में ही पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि हत्या के पीछे कोई करीबी ही शामिल है। गहन पूछताछ और सबूतों के आधार पर पुलिस ने मृतका के भाई राजू यादव और बहन संगीता यादव को इस जघन्य अपराध में शामिल पाया।
बिलरियागंज थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मंगलवार दोपहर करीब 2:50 बजे ग्राम मधनापार (रामपुर) स्थित उनके घर से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे का असली कारण क्या था और क्या इसमें किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता थी।
पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके साथ ही इस हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी? वह भी सामने आ सके। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत अदालत में पेश किया जाएगा।
Author: Shivam Verma
Description











