Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हरदी थाना क्षेत्र के देवरायपुर गांव में 11 वर्षीय मासूम मोनू का शव गांव के बाहर एक खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मोनू बीते 21 दिनों से लापता था। शव की हालत देखकर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
होली के दिन से था लापता
मोनू, जो कि गांव का ही रहने वाला था, होली के दिन यानी छोटी होली को खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पहले तो उसे हर संभव जगह तलाशा, रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। कई दिनों की तलाश के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो परिवार थक-हारकर घर बैठ गया था।
खेत में मिला शव
आज सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने गांव से कुछ दूरी पर खेत में एक शव देखा, जो बुरी तरह से सड़ा-गला हुआ था। सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। जब पहचान की गई तो वह शव मोनू का निकला। बेटे की हालत देखकर माता-पिता और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव के लोग भी इस मंजर को देखकर स्तब्ध रह गए।
हत्या की जताई जा रही आशंका
शव की जो हालत है, उसे देखकर परिजन और गांव वाले साफ तौर पर हत्या की आशंका जता रहे हैं। मोनू की लाश जिस हालत में मिली है, उससे यह सामान्य मौत नहीं लग रही। परिजनों का कहना है कि बच्चे को बहला-फुसलाकर ले जाया गया होगा और फिर उसकी हत्या कर लाश को खेत में फेंक दिया गया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही हरदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कई अहम सुराग इकट्ठा किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा। इलाके में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है।

Author: Shivam Verma
Description