Banda News: जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहाँ महज़ 18 वर्ष की एक छात्रा ने अपनी जान सिर्फ इसलिए दे दी क्योंकि उसकी मां को उसका सहेली के घर रहना मंज़ूर नहीं था। मरका थाना क्षेत्र के भभुआ गांव की रहने वाली उमा, अतर्रा पीजी कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। पिछले कुछ समय से वह खंभौरा गांव में अपनी एक सहेली के घर रह रही थी, जो उसकी मां शिवप्यारी को बिल्कुल भी पसंद नहीं था।
मां की डांट बनी जानलेवा
मिली जानकारी के मुताबिक उमा की मां ने उसे फोन पर डांटते हुए सख्ती से कहा कि वह तुरंत घर लौट आए। मां की यह डांट उमा के दिल पर इस कदर लग गई कि उसने अपनी जान देने का निर्णय ले लिया। सहेली के घर से निकलकर वह अतर्रा क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची, जहां ट्रेन से कटकर उसने आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस भी आत्महत्या के पीछे मां की डांट को ही प्रमुख कारण मान रही है।
पारिवारिक के बारे में
उमा अपने माता-पिता की दो बेटियों में बड़ी थी। उसका एक छोटा भाई भी है। पिता शिवशरण सूरत में मजदूरी करते हैं। घटना के बाद से मां शिवप्यारी बदहवासी की हालत में है और बार-बार बेसुध हो जा रही हैं। चचेरे भाई शिवबहादुर ने बताया कि उमा स्वभाव से सीधी-सादी थी और पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर थी। यह अब तक साफ नहीं हो पाया कि वह सहेली के घर ही क्यों रहना चाहती थी।
एक और हादसा: बारात में जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
इसी दिन जिले में एक और दुखद घटना घट गई। चित्रकूट जिले के चांदी बांगर गांव निवासी अतीश कुमार (25) की मौत सड़क हादसे में हो गई। अतीश अपने मामा लवकुश की बारात में शामिल होने के लिए बांदा के दरसेड़ा गांव बाइक से जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। वह सड़क पर खून से लथपथ पड़ा रहा, तभी पीछे से आ रही बारातियों ने उसे पहचान लिया और कमासिन पीएचसी होते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Author: Shivam Verma
Description