Barabanki News: जिले में एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े को खो देने के बाद अब इंसाफ की लड़ाई शुरू कर दी है। 8 अप्रैल 2025 को हुए एक दर्दनाक हादसे में अमन पाठक नामक युवक ने आत्महत्या कर ली। अब उसकी मां ने किसान नेता उमेश यादव और उनके रिश्तेदार धर्मेंद्र यादव पर बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का गंभीर आरोप लगाया है।
अमन पाठक की मां का कहना है कि उसका बेटा उमेश यादव की भतीजी से प्रेम करता था। यह रिश्ता उमेश और उनके परिवार को मंजूर नहीं था। अमन धर्मेंद्र यादव के वर्कशॉप में वेल्डिंग का काम करता था, जो उमेश यादव के बहनोई हैं। महिला का आरोप है कि धर्मेंद्र ने अमन की वेल्डिंग मशीन, चांदी की चेन और एक साल की मजदूरी भी नहीं लौटाई। इससे अमन मानसिक रूप से टूट गया था और अंततः उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया।
परिवार की हालत पहले से ही कठिन है। महिला के पति पिछले छह सालों से लापता हैं। घर में अब सिर्फ 13 साल का एक छोटा बेटा और 17 साल की बेटी बची है। अमन ही इस गरीब परिवार की आर्थिक रीढ़ था। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि मामले की जांच में लापरवाही बरती जा रही है। विवेचक श्री विभूति कुमार द्विवेदी ने केवल औपचारिक रूप से गवाहों से पूछताछ की है, जबकि आरोपियों से कोई सवाल-जवाब तक नहीं किया गया।
उधर, आरोपियों ने लखनऊ उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक ले रखी है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अपने धन और राजनीतिक रसूख का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। अगली सुनवाई 19 मई 2025 को निर्धारित है। पीड़िता को डर है कि सबूतों की कमी के चलते एफआईआर रद्द हो सकती है और उन्हें न्याय नहीं मिलेगा।

Author: Shivam Verma
Description