Barabanki News: बाराबंकी जनपद में मंगलवार की सुबह तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भेटरिया गांव के पास गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज जनरथ बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
सुबह 4:30 बजे हुआ हादसा
हादसा सुबह लगभग 4:30 बजे हुआ, जब अधिकतर यात्री नींद में थे। बस में 40 से 45 यात्री सवार थे। तेज टक्कर के चलते बस का मुख्य दरवाजा क्षतिग्रस्त होकर जाम हो गया, जिससे यात्रियों को आपातकालीन खिड़कियों के सहारे बाहर निकलना पड़ा। सूचना मिलने पर रामसनेहीघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया।
मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में ममता, सूर्यांश, पूर्णिमा, विनोद कुमार, भवानीचरण सिंह, गणेश, सुब्रम आलम, अजीत शुक्ला (बस चालक), सफीकुल रहमान, हामिद रजा, अनिल यादव, रिया, हरिओम, सोराब, दिलीप कुमार, हरिओम पांडे, रितेश कुमार, सुमित सिंह, परमानंद तिवारी, अरविंद कुमार, भीम, सरवन कुमार, शाहबाज खान और रंजीत शुक्ला समेत कुल दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर
घायलों में से कई की हालत गंभीर देख उन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में ममता (पत्नी मोहन), सूर्यांश (पुत्र मोहन), पूर्णिमा (पुत्री सुभाष), गणेश (पुत्र बहादुर), सुब्रम आलम (पुत्र खुर्शीद), भवानीशंकर सिंह (पुत्र जवाहरलाल), रजत (पुत्र सुभाष कुमार), अजीत शुक्ला (चालक) और विनोद कुमार (पुत्र एम.एक वर्मा) शामिल हैं।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन यात्रियों—नीरज, सुभाष और विनोद—की हालत अत्यंत गंभीर बताई और उन्हें तुरंत लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार नीरज की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है।
हाईवे पर कुछ देर के लिए बाधित हुआ यातायात
हादसे के बाद हाईवे पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। दुर्घटना की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस काफी तेज गति में थी और ट्रक बिना संकेत के सड़क किनारे खड़ा था, जिससे यह टक्कर हुई। रामसनेहीघाट पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिया है। ट्रक चालक की भूमिका और बस की रफ्तार को लेकर जांच की जा रही है। हादसे के बाद परिजनों और यात्रियों में भारी चिंता का माहौल है।

Author: Shivam Verma
Description