Bareilly News: मीरगंज क्षेत्र के लोगों ने बरेली तक इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को मीरगंज के एसडीएम आलोक कुमार को एक प्रार्थना पत्र सौंपा गया, जिसमें कस्बे से बरेली तक आवागमन की सुविधा बढ़ाने की अपील की गई।
यातायात साधनों की कमी से लोगों को हो रही परेशानी
मीरगंज से बरेली मुख्यालय की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है, लेकिन वर्तमान में इस मार्ग पर कोई समुचित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। फतेहगंज पश्चिमी तक सिटी बसें चल रही हैं, परंतु मीरगंज तक बस सेवा न होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
छात्र-छात्राओं, महिलाओं, दिहाड़ी मजदूरों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं और सरकारी कर्मचारियों को रोजाना बरेली आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है।
पूर्व सांसद के पुत्र और स्थानीय प्रतिनिधियों ने उठाई मांग
कांग्रेस पार्टी से वार्ड नंबर 30 के संभावित प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद-विधायक प्रत्याशी लईक अहमद मंसूरी के पुत्र लादेन मंसूरी और योगेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से यह प्रार्थना पत्र एसडीएम को सौंपा। इसमें बताया गया कि मीरगंज मुख्यालय पर तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), गन्ना शुगर मिल, बीएड कॉलेज, आईटीआई, बीटीसी संस्थान सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थान मौजूद हैं।
इसके अलावा नगर पंचायत शीशगढ़ और आंवला जैसी महत्वपूर्ण सड़कें भी मीरगंज से होकर गुजरती हैं। इस कारण यहां इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत से हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि मीरगंज में न तो कोई रोडवेज बस अड्डा है और न ही रेलवे स्टेशन से कोई पैसेंजर ट्रेन चलती है। ऐसे में लोगों को निजी वाहनों या महंगे किराए वाले साधनों पर निर्भर रहना पड़ता है। लोगों का कहना है कि यदि फतेहगंज पश्चिमी तक चल रही सिटी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन मीरगंज तक बढ़ा दिया जाए, तो इससे आमजन को राहत मिलेगी92।
Author: Shivam Verma
Description










