Bareilly, Uttar Pradesh: बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार को एक पतंग की डोर बनाने वाली फैक्टरी में भयानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे किला थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में अचानक तेज धमाका हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि इस हादसे में फैक्टरी मालिक अतीक रजा खान (45) और मजदूर फैजान (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सरताज ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विस्फोट के पीछे कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फैक्टरी में पतंग की डोर बनाने के लिए गंधक, पोटाश और कांच का मिश्रण तैयार किया जा रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और धमाके में चोटिल हुये लोगों को इलाज के लिए ले जाने लगे।
घनी आबादी में चल रही थी अवैध फैक्टरी
चूंकि इस फैक्ट्री की लोकेशन घनी आबादी वाले एरिया में थी, इसलिए धमाके से आस पास के लोगों में भी डर है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस फैक्टरी के संचालन से संबंधित आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि विस्फोट की असली वजह का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक सूचना में सिलेंडर फटने की बात सामने आई थी, लेकिन जांच में यह दावा गलत पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और फैक्टरी के अन्य पहलुओं की भी समीक्षा की जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description