Translate Your Language :

Breaking News
Big Attack by JDU in IRCTC Scam Case : तेजस्वी को दी ‘सरेंडर’ की सलाह, लालू परिवार की खोली ‘जमीन’ की परतें” Ayodhya Diwali 2025 : दीपों की आभा में झलकेगा विकास का उजियारा, योगी सरकार की योजनाओं से निखरेगी रामनगरी Barabanki News : देवा मेला बाराबंकी में हॉकी प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर, दर्शकों ने देखा खिलाड़ियों का दमखम Lucknow News : भाजपा सरकार में हर वर्ग के महापुरुषों को मिल रहा सम्मान, लखनऊ में कीरत बारी की मूर्ति स्थापना की तैयारी Barabanki News : भाकियू की मासिक बैठक में विश्वास बहाली व रक्तदान के संकल्प के साथ उठीं किसानों की समस्याएं Panna News : लोकायुक्त सागर की बड़ी कार्रवाई, सीएमएचओ कार्यालय में लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Big Attack by JDU in IRCTC Scam Case : तेजस्वी को दी ‘सरेंडर’ की सलाह, लालू परिवार की खोली ‘जमीन’ की परतें” Ayodhya Diwali 2025 : दीपों की आभा में झलकेगा विकास का उजियारा, योगी सरकार की योजनाओं से निखरेगी रामनगरी Barabanki News : देवा मेला बाराबंकी में हॉकी प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर, दर्शकों ने देखा खिलाड़ियों का दमखम Lucknow News : भाजपा सरकार में हर वर्ग के महापुरुषों को मिल रहा सम्मान, लखनऊ में कीरत बारी की मूर्ति स्थापना की तैयारी Barabanki News : भाकियू की मासिक बैठक में विश्वास बहाली व रक्तदान के संकल्प के साथ उठीं किसानों की समस्याएं Panna News : लोकायुक्त सागर की बड़ी कार्रवाई, सीएमएचओ कार्यालय में लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Home » दिल्ली » दिल्ली के बवाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाके से गिरी इमारत, राहत की बात – कोई हताहत नहीं

दिल्ली के बवाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाके से गिरी इमारत, राहत की बात – कोई हताहत नहीं

A huge fire broke out in a factory in Bawana, Delhi, the building collapsed due to an explosion
Facebook
X
WhatsApp

Bawana factory Fire Accident: राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना सुबह करीब 4:48 बजे सेक्टर-2 स्थित DSIDC इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री नंबर J-10 में हुई। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री में धमाका हो गया, जिससे इमारत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डरे लोग लेकिन कोई जनहानि नहीं

घटना के समय फैक्ट्री में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिस कारण किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। आसपास के स्थानीय निवासियों और अन्य फैक्ट्री कर्मचारियों ने जब तेज धुआं और धमाके की आवाज सुनी, तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं और आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया गया।

दमकल की 17 गाड़ियां करती रही आग बुझाने की कोशिश

दिल्ली दमकल सेवा के मुताबिक, आग बुझाने के लिए कुल 17 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया था। करीब सवा छह बजे तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया। हालांकि, फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई और इमारत गिरने के कारण काफी मलबा भी जमा हो गया है। फिलहाल, इलाके को सील कर दिया गया है और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सटीक जानकारी दी जा सकेगी। घटना के समय फैक्ट्री में क्या उत्पादन हो रहा था और अंदर किस तरह का माल रखा गया था, इसकी भी जांच की जा रही है।

पूरे इलाके में फैला था धुआं

धमाके और आग के बाद पूरे बवाना इलाके में धुएं का गुबार छा गया था। धुआं इतना घना था कि आसमान तक काला नजर आ रहा था। लोगों ने घरों की खिड़कियाँ बंद कर लीं और कई घंटों तक बाहर निकलने से बचते रहे। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास की कुछ फैक्ट्रियों को भी अस्थायी रूप से बंद करवा दिया।

दिल्ली में आग की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले बुधवार को कोटला मुबारकपुर के बाजार क्षेत्र में सुबह करीब 4:08 बजे आग लग गई थी। वहाँ भी दमकल की 9 गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद करीब सवा छह बजे आग पर काबू पाया। उस घटना में भी किसी के घायल होने की खबर नहीं थी, लेकिन कई दुकानों को नुकसान पहुँचा था। दुकानों में रखा कपड़ा, तिरपाल, स्टेशनरी और कॉस्मेटिक का सामान जलकर राख हो गया था।

दोनों घटनाओं के बाद स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी तरह की लापरवाही ना हो। फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की जांच भी तेज कर दी गई है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें