Bulandshahr News: बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें छेड़छाड़ के विरोध करने पर एक महिला के कपड़े फाड़ दिए गए और इसके बाद दो पक्षों के बीच सड़क पर खुलेआम जमकर लाठी-डंडे चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
गंगा स्नान से लौटते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में हुई घटना
यह पूरा मामला छतारी कस्बे के कनैनी गांव से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, बुध पूर्णिमा के मौके पर गांव के दो परिवार गंगा स्नान के लिए अनूपशहर गए थे। लौटते वक्त सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वापस आ रहे थे। उसी दौरान ट्रॉली में सवार कुछ युवकों ने एक महिला से अश्लील हरकतें शुरू कर दीं।
महिला ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता ने तुरंत अपने बेटे को फोन कर बुलाया। इसके बाद महिला का बेटा और उसके साथी बाइक से मौके पर पहुंचे और ट्रॉली को रुकवाकर आरोपियों को नीचे खींच लिया।
सरेआम सड़क पर भिड़े दोनों पक्ष
घटना छतारी के मुख्य दोराहे पर हुई, जहां दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे, लोहे की पौनी और पलटे चले। कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
समय पर कार्रवाई नहीं होने से बढ़ा बवाल
सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि छतारी दोराहे पर अक्सर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन घटना के समय कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस मौके पर होती तो इतनी बड़ी घटना शायद टाली जा सकती थी। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होती रही।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
डिबाई के क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार ने बताया कि मामला ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठने को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में हिंसक रूप ले बैठा। पीड़िता की शिकायत के आधार पर गांव कनैनी के निवासी जयप्रकाश, योगेंद्र (पुत्रगण हरि सिंह), अजय (पुत्र ओमप्रकाश), भरत (पुत्र होती सिंह), सत्तू (पुत्र तोताराम) और 5-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ BNS की धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(2), 74, 76, 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description