Etawah News: जिले में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने वाले एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह का तबादला कर दिया गया है। अब उन्हें चित्रकूट भेजा गया है, जहां वे अपनी नई जिम्मेदारी निभाएंगे। सतपाल सिंह के स्थान पर संभल से श्रीशचंद्र को इटावा का नया एसपी ग्रामीण नियुक्त किया गया है।
अपराध पर नकेल कसने में सफल रहे सतपाल सिंह
सतपाल सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान इटावा के ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध पर जिस सख्ती से लगाम कसी, वह न केवल पुलिस महकमे में बल्कि आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय रहा। उन्होंने कई संगीन मामलों का न केवल खुलासा किया, बल्कि अपराधियों के बीच भय का माहौल भी कायम किया। उनकी तैनाती के दौरान कई ऐसे इलाके जो पहले अपराध के लिए बदनाम थे, वहां शांति का माहौल देखा गया। लोगों ने भी खुलकर पुलिस के कार्यों की सराहना की।
कई स्थानीय निवासियों का कहना है कि सतपाल सिंह ने अपनी सरलता और सजगता से जनता का भरोसा जीता और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता पर रखा। वे आम लोगों की शिकायतें गंभीरता से सुनते और तुरंत कार्रवाई करते थे।
श्रीशचंद्र को मिली नई जिम्मेदारी
सतपाल सिंह के तबादले के बाद अब संभल से आए श्रीशचंद्र को इटावा ग्रामीण क्षेत्र की कमान सौंपी गई है। श्रीशचंद्र को भी कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में अच्छा माना जाता है। संभल में रहते हुए उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कोताही नहीं बरती थी। अब इटावा की जनता को उनसे भी यही उम्मीदें हैं कि वे सतपाल सिंह की तरह ही सजगता से काम करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध पर अंकुश लगाएंगे।
इटावा के लोगों को अब श्रीशचंद्र से उम्मीद है कि वे न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करेंगे, बल्कि जनता से संवाद बनाकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर सुलझाएंगे। जिस प्रकार उन्होंने संभल में अपराध पर सख्त कार्रवाई की थी, वैसी ही कार्यशैली की अब इटावा में अपेक्षा की जा रही है।
एसएसपी स्तर पर भी हुआ है बदलाव
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा का भी तबादला किया गया था। उनकी जगह बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने एसएसपी का चार्ज संभाला है। बृजेश श्रीवास्तव ने चार्ज लेते ही अपराध नियंत्रण पर ध्यान देना शुरू कर दिया है और जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए प्रयास जारी हैं।

Author: Shivam Verma
Description