Gonda News: गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही गौकशी की घटनाओं से आक्रोशित होकर अवधकेसरी सेना ने 9 अप्रैल 2025 को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ छपिया थाने का घेराव किया। संगठन के थाने पर पहुंचने से पहले ही कोतवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी थाना परिसर छोड़कर चले गए, जिससे मौके पर हो-हल्ला का माहौल बन गया।
सीओ से हुई बातचीत
घेराव के दौरान अवधकेसरी सेना के पदाधिकारियों ने मनकापुर क्षेत्राधिकारी (सीओ) से संपर्क किया। सीओ के थाने पर पहुंचने पर संगठन ने उनके सामने अपनी मांगें रखी हैं।
-
गौकशी में संलिप्त सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें जेल भेजा जाए।
-
आरोपियों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकालकर अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें भी नामजद किया जाए।
-
यदि आरोपियों के मकान या दुकान अवैध जमीन पर बने हैं, तो उन पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए।
-
पिछले छह महीनों से हो रही गौकशी में संलिप्त थाने और चौकी के बड़े अधिकारियों को निलंबित कर उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाए।
-
पिपरा माहिम में स्थित केजीएन बीफ सेंटर का लाइसेंस निरस्त कर, उसे जारी करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
पुलिस की कार्रवाई
इससे पहले, मल्हीपुर गांव में गौकशी की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जबकि नासिर और कलीम नामक दो आरोपी फरार हो गए थे। बाद में पुलिस मुठभेड़ में ये दोनों आरोपी घायल हुए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए थे। इसके अलावा, गोकशी की घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में हथियागढ़ चौकी प्रभारी अंगद सिंह और दो सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।
हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।

Author: Shivam Verma
Description