Gorakhpur News: गर्मी की दोपहर में आइसक्रीम खाने पहुंचे गोरखपुर सदर तहसीलदार और उनके साथियों की मिठास उस वक्त कड़वी हो गई, जब एक आइसक्रीम में कीड़ा निकल आया। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शहर के चार आउटलेट्स पर छापेमारी की। दो आउटलेट्स की लाइसेंस प्रक्रिया में खामियां मिलने पर उनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है, जबकि अन्य दो जगहों से जांच के लिए आइसक्रीम के नमूने लिए गए हैं।
तहसीलदार की नजर से खुला मामला
23 मई को तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार प्रमुम्न सिंह, देवेंद्र यादव और लेखपाल विजय गुप्ता बलदेव प्लाजा स्थित बास्किन रॉबिन्स आउटलेट में आइसक्रीम खाने पहुंचे थे। इसी दौरान नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव की आइसक्रीम में कीड़ा नजर आया। यह देखते ही सभी अधिकारी चौकन्ना हो गए और आउटलेट संचालक से जवाब-तलब किया।
खाद्य सुरक्षा विभाग को दी गई सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार ने सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी। बताया गया कि यह कीड़ा कोन वाली आइसक्रीम में मिला, जो आउटलेट में ही तैयार की जाती है। सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बलदेव प्लाजा स्थित स्नेह इंटरप्राइजेज पर छापा मारा और वहां से तीन आइसक्रीम नमूने जांच के लिए लिए गए। साथ ही आउटलेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
पूरे शहर में की गई छापेमारी
इस मामले के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय हो गई और शहर के अन्य बास्किन रॉबिन्स आउटलेट्स पर भी छापेमारी की। जेएसआर गार्डेन और ओरियन मॉल में स्थित आउटलेट्स में रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में सामने आया कि इन दोनों आउटलेट्स पर सिर्फ 100-100 रुपये का रजिस्ट्रेशन था, जबकि नियमों के अनुसार 12 लाख से अधिक टर्नओवर पर 2000 रुपये शुल्क जमा करके लाइसेंस लेना जरूरी होता है।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बास्किन रॉबिन्स कंपनी के चारों आउटलेट्स पर कार्रवाई की गई है। जेएसआर गार्डेन और ओरियन मॉल के आउटलेट्स पर आवश्यक लाइसेंस न होने के कारण फिलहाल बिक्री पर रोक लगा दी गई है। वहीं दो अन्य स्थानों से कुल चार नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। सभी आउटलेट्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Author: Shivam Verma
Description