Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » हमीरपुर » Hamirpur News: हमीरपुर में अनोखी शादी पालतू कुत्ते ‘सेवानंद’ की धूमधाम से निकली बारात, बनी चर्चा का विषय

Hamirpur News: हमीरपुर में अनोखी शादी पालतू कुत्ते ‘सेवानंद’ की धूमधाम से निकली बारात, बनी चर्चा का विषय

The dog 'Sewanand's' wedding procession took place with much fanfare
Facebook
X
WhatsApp

Hamirpur News: हमीरपुर जिले के मुस्करा विकासखंड के छानी बांध गांव में बुधवार को एक ऐसी शादी देखने को मिली जिसने पूरे इलाके को हैरानी और खुशी से भर दिया। यहां एक पालतू कुत्ते ‘सेवानंद’ की भव्य दूल्हा निकासी की गई। इस अनोखी शादी की चर्चा अब गांव से लेकर जिले तक हर जुबान पर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शाही अंदाज़ में निकली सेवानंद की बारात

सेवानंद, जोकि जूना अखाड़ा के महंत श्री श्री 1008 संतोष आनंद महाराज का पालतू कुत्ता है, उसकी शादी गोहांड ब्लॉक के मुशाई मौजा की एक कुतिया ‘विचित्र कुमारी’ से तय की गई थी। बुधवार को धूमधाम से उसकी बारात निकाली गई। बारात में बैंड, बाजा, डीजे के साथ घोड़े भी शामिल रहे। बारात की अगुवाई एक कार कर रही थी, जिसमें आगे की सीट पर खुद दूल्हा सेवानंद बैठे थे। उनके पीछे-पीछे गांव की महिलाएं बन्ना गीत गाते हुए चल रही थीं।

देवी-देवताओं से लिया आशीर्वाद

बारात की शुरुआत से पहले गांव के तमाम देवी-देवताओं के स्थानों पर सेवानंद को पान-बताशा चढ़वाया गया और आशीर्वाद लिया गया। सेवानंद को बाकायदा तिलक लगाकर सजाया-संवारा गया, उसके गले में फूलों की माला और सिर पर साफा बांधा गया। देखने वालों को ऐसा लगा जैसे कोई इंसानी शादी हो रही हो।

200 से अधिक लोग शामिल, 500 से ज्यादा कार्ड बांटे

इस अनोखी शादी में करीब 200 से अधिक लोग शामिल हुए। मेहमानों के लिए विशेष पकवान बनाए गए और 500 से ज्यादा शादी के कार्ड भी बांटे गए। दो दिन तक गांव में रौनक और उत्सव का माहौल बना रहा। मंगलवार और बुधवार को पकवान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शादी का उत्सव मनाया गया।

ग्रामीण भी हुए शामिल

गांव के प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार और पूर्व प्रधान देवीदयाल ने बताया कि यह आयोजन संतोष आनंद महाराज द्वारा पूरी श्रद्धा और प्रेम से कराया गया है। उन्होंने सेवानंद को अपने परिवार का सदस्य माना है और उसकी शादी भी उसी श्रद्धा से करवा रहे हैं जैसे किसी अपने पुत्र की।

हिंदू रीति-रिवाजों से होगी शादी, 12 जून को विदाई

शादी का मुख्य समारोह बुधवार रात को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होना है। गुरुवार, 12 जून को विचित्र कुमारी की विदाई कराकर उसे छानी बांध लाया जाएगा। इस आयोजन की चर्चा आसपास के गांवों में भी हो रही है, और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं।

संतोष आनंद महाराज का कहना है कि सेवानंद को उन्होंने बाल्यकाल से पाला है और उसे हमेशा अपने परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना है। उसी भाव से उसकी खुशी और सामाजिक रीतियों का पालन करते हुए यह विवाह आयोजन कराया गया है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें