वेलेंटाइन के इस हफ्ते के बीच प्रॉमिस डे एक खास दिन होता है, जिसे हर साल 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे से प्यार भरे वादे करते है और सात जन्म साथ रहने की बातें भी करते है। प्रॉमिस डे शिर्फ प्यार करने वालों के लिए बल्कि दोस्तों , परिवार और प्रियजन के लिए भी होता है जिनसे हम अपनी मन की बात करके उनसे प्रॉमिस लेते और देते है। ये एक बहुत खास दिन होता है जब आप अपनी भावनाओं को किसी के सामने रख कर उनसे वादा करते है। और यही वादे आपके जीवन मे प्रेम को और भी ज्यादा गहरा करते है।
सच्चे रिश्तों मे विश्वास और भरोसे की मुख्य वजह वादे ही होते है। और यही वादे जीवन मे महत्व रखते है और साथ ही प्रेम को गहरा करते है। अगर आप भी किसी इंसान को प्रेम करते है और अपने दिल की बात कहना चाहते है तो Promise Day Quotes in Hindi आपकी मदद कर सकता हैं। आइए जानते है ऐसे कौनसे कोट्स जिनके ज़रिये आप अपनी दिल की बात अपने पार्टनर के सामने रख कर उनसे वादा कर सकते है।
Promise Day Quotes in Hindi
ये वादा है हमारा,
कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा !
Happy Promise Day My Love !
निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जाएंगे,
रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक !
Happy Promise Day dear !
हर जन्म में तेरा साथ पाने का वादा करता हूँ,
तुम्हारी मुस्कान मेरी खुशी है, इसे कभी फीका नहीं पड़ने दूंगा,
जब तक सांसें हैं, तुम्हारा साथ निभाऊंगा,
रिश्ते सिर्फ प्यार से नहीं, बल्कि निभाए गए वादों से मजबूत होते हैं,
तेरी हर तकलीफ मेरी तकलीफ होगी, ये वादा है,
हर सुबह तुम्हें खुश देखने का वादा करता हूँ।तुम मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत वजह हो,
हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा, चाहे दुनिया कुछ भी कहे तेरी खुशी मेरी जिम्मेदारी है, यही मेरा वादा है !
Happy Promise Day Life !
वादा है तुझसे सनम,
हर लम्हा देंगे तेरा साथ,
हर सुख-दुख में रहेंगे पास,
कभी ना छोड़ेंगे तेरा हाथ!
तेरी खुशी में ही मेरी खुशी है,
तेरा हर दर्द मेरा दर्द है,
वादा करता हूँ तुझसे,
हमेशा निभाऊंगा हर फर्ज़ है!
Happy Promise Day hubby !
वो जो हम में तुम में क़रार था तुम्हें याद हो कि न याद हो,
वही यानी वादा निबाह का तुम्हें याद हो कि न याद हो!
Happy Promise Day life !
तिरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना,
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता !
Happy Promise Day love !
एक इक बात में सच्चाई है उस की लेकिन,
अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है !
Happy Promise Day Jaan !
जिंदगी के हर मोड़ पर साथ देंगे,
हर खुशी में तेरा हाथ थाम लेंगे !
Happy Promise Day life !
सच्ची दोस्ती में किए गए वादे कभी नहीं टूटते, हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा,
चाहे दुनिया कुछ भी कहे।तेरी दोस्ती मेरी सबसे बड़ी दौलत है,
तू मेरा सबसे अच्छा दोस्त है और मैं तेरा साथ कभी नहीं छोड़ूंगा,
तेरे हर दर्द को अपना मानूंगा।तेरी हर खुशी मेरी खुशी होगी,
हमारी दोस्ती का रिश्ता कभी कमजोर नहीं होगा,
हमेशा तेरा साथ निभाऊंगा, चाहे हालात कैसे भी हों,
तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है!
Happy Promise Day love !
मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी और तुम्हारा हर ग़म अपना मानूंगी,
हर मुश्किल में तुम्हारे साथ खड़ी रहूंगी,
तुम मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत सच्चाई हो,
हमेशा तुम्हारी खुशी को अपनी प्राथमिकता बनाऊंगी,हर जन्म में तेरा साथ मांगूंगी,
तुमसे किया हर वादा, मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है,
हमेशा तुम्हारा सम्मान करूंगी और प्यार दूंगी,
तुम मेरे सपनों के राजकुमार हो,
हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी, चाहे हालात जैसे भी हों!
Happy Promise Day Dear !
मेरी मोहब्बत सिर्फ तुझसे ही रहेगी,
यह वादा, यह कसमें कभी न टूटेंगी!
Happy Promise Day Dear !
तेरा नाम लूं जुबां से, तेरा हाथ हो मेरे हाथ में,
बस यही वादा है मेरा, रहूंगा सदा तेरे साथ में !
Happy Promise Day life !
वादा है तुझसे, हर जनम तेरा साथ निभाएंगे,
तेरा हर गम, हर दर्द अपना बनाएंगे !
Happy Promise Day Jaan !
तेरी मजबूरियाँ दुरुस्त मगर,
तू ने वादा किया था याद तो कर !
Happy Promise Day Love !
तुम हुस्न की परी हो,
शायद मेरे लिए ही बनी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाउंगा,
तेरे लिए जिउंगा और मर जाउंगा !
Happy Promise Day Dear !
आज अपनी सांसों से ये वादा करूंगा,
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूंगा !
Happy Promise Day life !
एक इक बात में सच्चाई है उस की लेकिन,
अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है !
Happy Promise Day love !
तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा,
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा !
Happy Promise Day Dear !
इसे भी पढे –
- आज कौन सा डे है ? 9 फरवरी को Chocolate Day क्यू मनाया जाता है जाने इसके पीछे की कहानी
- Valentine Week List 2025: आ गया है प्यार का हफ्ता,देखिए 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट..
- इस वेलेंटाइन किस रंग का गुलाब किसे दें ? वेलेंटाइन पर बेहद काम आएगी ये ख़बर;
- Valentine Week Wishes: वैलेंटाइन सप्ताह के सभी दिनों के लिए शायरियां, दोस्तों और प्रेमियों के लिए
प्रॉमिस डे पर कपल्स एक दूसरे से प्यार भरे वादे करके कयामत तक साथ रहने का वादा करते है । चाहे कुछ भी हो जाए वह एक दूसरे का हाथ नहीं छोड़ेंगे। उम्मीद करते हैं मोहब्बत का मतलब समझाने वाले ये कोट्स आपको जरूर पसंद आए होंगे।
