Translate Your Language :

Home » ट्रेंडिंग » आज कौन सा डे है ? 9 फरवरी को Chocolate Day क्यू मनाया जाता है जाने इसके पीछे की कहानी…

आज कौन सा डे है ? 9 फरवरी को Chocolate Day क्यू मनाया जाता है जाने इसके पीछे की कहानी…

Facebook
X
WhatsApp

चॉकलेट खाना सभी को पसंद होता है। बच्चो से लेकर बुजुर्गों तक सभी को चॉकलेट अत्यंत प्रिय होती है और सभी इसे खाना बहुत पसंद करते है। अक्सर लोग अपने दोस्तों को उनके बर्थड़े और खास दिनो पर चॉकलेट गिफ्ट करते है इतना ही नहीं लवर्स एक दूसरे को चॉकलेट देकर अपने रिश्ते मे मिठास घोलते है ताकि उनका रिश्ता और मीठा हो जाए। आइए जानते है आज कौनसा  डे है और इस दिन क्या खास होता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज कौन सा डे है?

वैसे तो वेलेंटाइन वीक 7 से 14 फरवरी तक चलता है और इसी बीच आज 9 फरवरी 2025 को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स अपने प्यार का इज़हार बड़े खास अंदाज़ मे करते हुए अपने लवर को चॉकलेट गिफ्ट करते है और अपने रिश्ते को और मजबूत बनाते है। अधिकतर कपल्स अपने लवर्स को चॉकलेट बूके देकर अपने प्यार का इज़हार इस खास अंदाज़ से करते है।

जहा भारतीय संस्कृति मे लड्डू और मिठाई खिलाकर खुशी को सेलिब्रेट किया जाता था, वहीं आज लोग एक दूसरे को चॉकलेट खिलाकर खुशियाँ सेलिब्रेट करते है जिससे पता चलता है की चॉकलेट ने अपने पाँव पूरी दुनिया मे पसार लिए है। आइए जानते है की आखिर कैसे चॉकलेट इस दुनिया मे आई और इसके पीछे का क्या इतिहास रहा है ? और आखिर क्यू 7 फरवरी को ही चॉकलेट डे मनाया जाता है ?

चॉकलेट का इतिहास?

पूरी दुनिया मे बड़े शौक से खाई जाने वाली चॉकलेट के पीछे का इतिहास आपको पता होना चाहिए की कब और कैसे चॉकलेट की उत्पत्ति हुई और कैसे ये फ़ेमस हुई। दरसल चॉकलेट का इतिहास 2500 साल पुराना है और चॉकलेट को कोको नमक फल से बनाया जाता है। कोको फल को 2500 साल पहले अम्रीका के रेन फॉरेस्ट से खोजा गया था, जिसके बाद से लोगो मे कोको फल प्रसिद्ध होने लगा और इससे चॉकलेट बनाई जाने लगी। अब आइये जानते है की चॉकलेट डे क्यू मनाया जाता है ?

चॉकलेट डे क्यू मनाया जाता है?

इस साल का चॉकलेट डे 9 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करके अपने रिश्ते मे मिठास लाते है और अपनी मोहब्बत का इज़हार करते है। माना जाता है कि 16वीं सदी के दौरान यूरोप में जब चॉकलेट को काफी पसंद किया जाने लगा तो इसे प्रेम के साथ जोड़ा जाने लगा. इसके बाद चॉकलेट धीरे-धीरे ये प्यार के इजहार और खास मौकों का हिस्सा बन गई. वैलेंटाइन वीक में इसे जोड़ने का मकसद रिश्तों को मिठास और प्यार से भरना है.

इस दिन आप भी अपने पार्टनर को खुश करने के लिए उसे चॉकलेट गिफ्ट मे दे सकते है और चॉकलेट देने के तरीको को सीख कर आप अपना ये दिन और भी ज्यादा खास बना सकते है। मिल्कीबार से लेकर हार्ट शेप तक किसी भी चॉकलेट को आप अपनी प्रेमिका को देकर उसे खुश कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें