Hapur News: सीएनजी पंप लगवाने के सपने संजो रहे एक आम नागरिक को साइबर ठगों ने ठगा और उसे तीन लाख चौबीस हजार पांच सौ रुपये की चपत लगा दी। ठगों ने अडानी टोटल गैस कंपनी के नाम का सहारा लेकर भानु प्रताप नामक युवक से यह रकम ऐंठी। जैसे ही भानु को अपनी भूल का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम थाना हापुड़ में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के शक्ति नगर, न्यू पन्नापुरी का है, जहां रहने वाले भानु प्रताप ने 8 मार्च 2025 को अडानी टोटल गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर CNG पंप लगाने के लिए इंक्वायरी की थी। इसके बाद 19 मार्च को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को अडानी टोटल गैस का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उन्हें एक आवेदन पत्र भेजा जाएगा, जिसे भरकर ईमेल करना होगा।
20 मार्च को भानु को ईमेल के जरिए आवेदन पत्र मिला जिसे उन्होंने भरकर वापस भेज दिया। इसके बाद उन्हें एक और कॉल आई, जिसमें बताया गया कि अप्रूवल लेटर भेजा जा रहा है और इसके लिए ₹49,500 की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। विश्वास में आए भानु ने आरटीजीएस के जरिए यह राशि भेज दी।
यहीं नहीं रुकी ठगी – कुछ ही समय बाद एक और कॉल आई, जिसमें ₹2.75 लाख की और मांग की गई। ठगों के लगातार आश्वासनों और प्रोफेशनल रवैये से प्रभावित होकर भानु ने यह रकम भी भेज दी। कुल ₹3,24,500 रुपये भेजने के बाद जब उन्होंने पंप की प्रगति के बारे में जानकारी चाही, तो कॉल्स बंद हो गईं और किसी तरह का जवाब नहीं मिला। यहीं से उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है।
पीड़ित ने की शिकायत
घटना की जानकारी होते ही भानु प्रताप ने साइबर क्राइम थाने में जाकर तहरीर दी। थानाध्यक्ष नजीर खान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीमें आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए काम कर रही हैं।

Author: Shivam Verma
Description