Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शनिवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब पिलखुवा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र निवासी कैफ उर्फ चीनी के रूप में हुई है।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शनिवार सुबह जटपुरा चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो युवक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दतैड़ी की ओर से आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने न सिर्फ रुकने से इनकार किया बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों ओर से घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह गिर पड़ा। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
घायल बदमाश की पहचान
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम कैफ उर्फ चीनी पुत्र गुलशेर निवासी निशातगंज, जीवनगढ़, थाना क्वार्सी, जनपद अलीगढ़ बताया है।
पुलिस के अनुसार, कैफ उर्फ चीनी एक शातिर अपराधी है, जिस पर अलीगढ़ जनपद में हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अलीगढ़ पुलिस को वह एक हत्या के मामले में काफी समय से वांछित था।
क्या-क्या बरामद हुआ?
घटना स्थल से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। इस पूरे मामले पर सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने जानकारी दी कि कैफ उर्फ चीनी एक कुख्यात और शातिर किस्म का अपराधी है, जो लंबे समय से पुलिस के रडार पर था। उन्होंने यह भी बताया कि फरार बदमाश की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की विशेष टीमों को लगाया गया है।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर, पुलिस द्वारा फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Author: Shivam Verma
Description