Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक लाइनमैन का चालान काटना थाना अध्यक्ष को महंगा पड़ गया। दरअसल, थाने की बिजली बिना मीटर के चल रही थी और जब थाना प्रभारी ने लाइनमैन का चालान काटा, तो जवाब में उसने पूरे थाने की बिजली ही काट दी।
क्या है पूरा मामला?
हरदोई के सवाईपुर थाना क्षेत्र में तैनात लाइनमैन उपेंद्र यादव किसी फॉल्ट को ठीक करने जा रहे थे। इसी दौरान थाना अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ने उन्हें रोककर हेलमेट न पहनने के कारण उनका चालान काट दिया। लाइनमैन ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि बार-बार हेलमेट लगाने में कठिनाई होती है, लेकिन थाना प्रभारी ने उसकी एक न सुनी और चालान काट दिया। इस घटना से नाराज लाइनमैन ने तुरंत अवर अभियंता सरफराज अहमद को सूचना दी। इसके बाद अभियंता ने थाने पहुंचकर लाइनमैन के साथ मिलकर थाने की बिजली काट दी।
सोशल मीडिया पर छा गया मामला
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग पुलिस और बिजली विभाग, दोनों पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस जो चोरों को पकड़ने का काम करती है, वही खुद बिजली चोरी कर रही थी। वहीं, कुछ लोगों ने बिजली विभाग पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में बिजली चोरी उनके सहयोग से ही संभव हो रही थी, चालान कटने पर ही क्यूँ एक्शन लिया गया।
यह पहली बार नहीं है जब विद्युत विभाग और पुलिस आमने-सामने आए हों। इससे पहले भी कई बार पुलिस थानों और चौकियों में बिना बिल के बिजली उपयोग करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे मामलों में विद्युत कर्मियों द्वारा बिजली काटे जाने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।

Author: Shivam Verma
Description