Hardoi News: जनपद हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कब्रिस्तान जैसे संवेदनशील स्थान को जुए का अड्डा बना दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दर्जनभर से ज्यादा लोग एक जगह बैठकर खुलेआम जुए का खेल खेल रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो में एक महिला भी जुआ खेलती नजर आ रही है।
सांडी क्षेत्र के कब्रिस्तान का बताया जा रहा है वीडियो
यह वीडियो हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के एक कब्रिस्तान का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पहला मौका नहीं है जब इस कब्रिस्तान में जुआ खेलते हुए लोगों का वीडियो सामने आया हो। कुछ माह पहले भी इसी स्थान से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 4 से 5 लोग जुआ खेलते नजर आए थे। लेकिन इस बार संख्या कहीं ज्यादा है — एक दर्जन से अधिक लोग इस अवैध गतिविधि में शामिल दिख रहे हैं।
लग्जरी गाड़ियों से पहुंच रहे हैं जुआरी
स्थानीय लोगों का दावा है कि इस कब्रिस्तान में जुआ खेलने के लिए लोग दूर-दराज से पहुंचते हैं। यहां तक कि कई लोग लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर आते हैं और घंटों तक यहां लाखों रुपये के दांव लगाए जाते हैं। यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है, लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही या फिर जानबूझकर अनदेखी कर रही है — ऐसा आरोप भी स्थानीय लोग लगा रहे हैं।
पुलिस की जानकारी से परे कैसे रह गई गतिविधि?
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने हाल ही में जनपद के सभी थानों और कोतवालियों को निर्देशित किया था कि जुआ, सट्टा और अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाए। बावजूद इसके, यह वायरल वीडियो यह सवाल खड़ा करता है कि पुलिस की यह सख्ती जमीनी स्तर पर लागू क्यों नहीं हो पा रही है?
कई जानकारों का मानना है कि यदि स्थानीय लोगों को कब्रिस्तान में चल रही इस अवैध गतिविधि की जानकारी है, तो फिर पुलिस इससे कैसे अनजान रह सकती है? क्या यह पुलिस की लापरवाही है या फिर जुए के इस खेल में कहीं न कहीं पुलिस की भी मौन भागीदारी है?
प्रशासन के प्रयास नाकाम नजर आ रहे हैं
यह मामला सिर्फ एक वायरल वीडियो तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता और जनपद में बढ़ रहे अराजक तत्वों की हिम्मत का प्रमाण भी है। एसपी नीरज कुमार जादौन अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे इत्तेफाक नहीं रखती।

Author: Shivam Verma
Description