Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » जौनपुर » Jaunpur News: जौनपुर में सड़क हादसा, हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी प्राइवेट बस, चार की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल

Jaunpur News: जौनपुर में सड़क हादसा, हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी प्राइवेट बस, चार की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल

Facebook
X
WhatsApp

Jaunpur News: जिले के बक्सा थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गुरुवार सुबह बदलापुर से जौनपुर शहर की ओर आ रही एक प्राइवेट यात्री बस लखउंवा ओवरब्रिज के पास नेशनल हाईवे 731 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी तेज़ रफ्तार में थी और जैसे ही वह लखउंवा ओवरब्रिज के पास पहुंची, चालक का वाहन पर से संतुलन खो गया। बताया जा रहा है कि बस एकाएक डगमगाई और पलट गई। हादसे के वक्त बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलते ही बक्सा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। बस के नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर की मदद ली गई। घायलों को तत्काल नौपेडवा सीएचसी और जिला अस्पताल जौनपुर भेजा गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी डॉ. कौस्तुभ कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह 9:45 बजे मिली। मौके पर पहुंचकर बस को हटवा कर हाईवे पर यातायात बहाल कराया गया। उन्होंने पुष्टि की कि हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है और 15 घायल हैं।प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें