Jaunpur, Uttar Pradesh: जलालपुर थाना क्षेत्र के बाकराबाद बीआरसी के पास बुधवार दोपहर एक टूरिस्ट बस पर कुछ अज्ञात बच्चों द्वारा पथराव किए जाने से बस में सवार 38 वर्षीय महिला और उनका सात वर्षीय पुत्र घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
तीर्थयात्रियों की बस पर हमला
अमरोहा जिले के 23 तीर्थयात्री एक टूरिस्ट बस से कुम्भ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ दर्शन करके अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही बस जलालपुर के बाकराबाद बीआरसी स्कूल के पास पहुंची, तभी वहां मौजूद लगभग 10 वर्ष की उम्र के चार-पांच बच्चों ने अचानक बस पर पथराव करना शुरू कर दिया।
मां-बेटे घायल
इस पथराव में बस की खिड़की का शीशा टूट गया और खिड़की के पास बैठी कुसुम देवी पत्नी राजू के कान पर एक पत्थर लग गया, जिससे उनके कान से खून निकलने लगा। वहीं, उनका सात वर्षीय पुत्र कृष्णा भी कंधे में पत्थर लगने से घायल हो गया। चोट लगने के बाद कृष्णा जोर-जोर से रोने लगा, जिससे बस में सवार अन्य यात्रियों में दहशत फैल गई।
पुलिस को दी सूचना
बस पर अचानक हुए इस हमले के बाद ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक दिया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हमले में शामिल बच्चों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Author: Shivam Verma
Description