Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » जौनपुर » Jaunpur News: चैन छीनने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार, पुलिस ने 6 घंटे में किया खुलासा

Jaunpur News: चैन छीनने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार, पुलिस ने 6 घंटे में किया खुलासा

The vicious chain snatcher was arrested
Facebook
X
WhatsApp

Jaunpur News: कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई चैन छिनैती की वारदात का पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी के पास से छीनी गई चैन और एक चोरी की बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मिथिलेश कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ भौराजीपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल से भौराजीपुर की ओर आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने भौराजीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर दी। थोड़ी ही देर में वहां दो युवक एक बिना नंबर की बाइक पर आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किए जाने पर दोनों भागने लगे, इस दौरान बाइक सवार युवक असंतुलित होकर गिर गया और मोटरसाइकिल के नीचे दब गया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शमशेर अली पुत्र शेर अली, निवासी बदलापुर पड़ाव, थाना कोतवाली जौनपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में शमशेर अली ने बताया कि फरार अभियुक्त का नाम अबू माबिया पुत्र सरफराज, निवासी सिद्दीकपुर कांशीराम आवास, थाना सरायख्वाजा है। दोनों ने दिन में चौकी सिपाह क्षेत्र अंतर्गत मानीचौक के पास एक महिला से सोने की चैन छीनने की घटना को अंजाम दिया था।

चोरी की गई मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों आरोपी छीनी गई चैन को बेचने के इरादे से शहर की ओर जा रहे थे। गिरने के कारण घायल हुए शमशेर अली को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने घटनास्थल से एक सोने की चैन और एक बिना नंबर प्लेट की चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक धनंजय राय, रामप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल पंकज पुरी, सत्यप्रकाश सिंह और कांस्टेबल राजनारायण यादव शामिल रहे।

फरार आरोपी अबू माबिया की तलाश के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें