Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » जौनपुर » Jaunpur News: जौनपुर में सनसनीखेज हत्याकांड, एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Jaunpur News: जौनपुर में सनसनीखेज हत्याकांड, एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Three members of the same family brutally murdered
Facebook
X
WhatsApp

Jaunpur News: जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाईपास पर सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। ‘लालजी बिल्डिंग वर्क्स’ नामक प्रतिष्ठान में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान प्रतिष्ठान के मालिक गुड्डू कुमार, उनके पिता लालजी और छोटे भाई यादवीर के रूप में हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुबह-सुबह फैली सनसनी

घटना की जानकारी सबसे पहले गुड्डू कुमार के बहनोई द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार के निर्देशन में फौरन पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया। पुलिस ने प्रतिष्ठान को सील कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों मृतकों की हत्या अत्यंत बेरहमी से की गई है। उनके सिर पर भारी और कठोर वस्तु से कई वार किए गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से चार मोबाइल फोन, एक हथौड़ा नुमा औजार और सीसीटीवी सिस्टम का डीवीआर बरामद किया गया है, जो चाबी से खोला गया प्रतीत होता है। इन साक्ष्यों से यह आशंका जताई जा रही है कि हमलावर ने जानबूझकर सबूत मिटाने की कोशिश की है।

पुराना विवाद हो सकता है वजह

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने बताया, “यह एक बेहद गंभीर और जघन्य वारदात है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतकों के कुछ लोगों से पुराने विवाद चल रहे थे। सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।”

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की तह तक पहुंचने के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिस पर जल्द खुलासे का दबाव

जैसे-जैसे घटना की खबर फैल रही है, वैसे-वैसे आम लोगों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस वारदात से पर्दा उठेगा।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें