Jhansi News: झाँसी जनपद में तेज रफ्तार का कहर लगातार कहर बरपा रहा है। गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चिरगांव थाना क्षेत्र के करगुआ के पास झाँसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रक तेज गति से चल रहे थे और करगुआ मोड़ के पास आमने-सामने से भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और ट्रक चालक केबिन में ही फंसे रह गए।
हादसे की सूचना मिलते ही चिरगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों और क्रेन मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद एक चालक के शव को ट्रक से बाहर निकाला जा सका। घायलों को गंभीर हालत में झाँसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहाँ उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने रेस्क्यू कार्य की निगरानी की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को क्रेन से हटवाकर हाईवे पर यातायात को पुनः सामान्य कराया गया।
फिलहाल, पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त एवं घायलों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Author: Shivam Verma
Description