Jhansi News: झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया। मोंठ क्षेत्र से गुजर रही एक प्राइवेट स्लीपर बस जैसे ही सेमरी टोल प्लाजा पार कर चिरगांव की ओर बढ़ी, वह सड़क किनारे खड़े एक रोड रोलर से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा सुबह तड़के, तेज रफ्तार बनी वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सुबह-सुबह उस वक्त हुआ, जब बस काफी तेज रफ्तार से चल रही थी। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े रोड रोलर के पास कोई चेतावनी संकेत या रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। तेज रफ्तार में होने के कारण ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा सका और बस सीधी जाकर रोड रोलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
तुरंत पहुंची पुलिस और एंबुलेंस
हादसे की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची चिरगांव पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज प्राथमिकता के आधार पर जारी है।
हादसे में घायल होने वालों में चिरगांव के करगुवा निवासी होमगार्ड जवान अलख प्रकाश राजपूत शामिल हैं, जिनके पैर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर निवासी किशन लोधी और रामकुमार लोधी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

Author: Shivam Verma
Description