Jhansi News: गुरुवार तड़के झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। ग्राम खिल्ली के पास एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिद्धार्थनगर से महाराष्ट्र जा रहा था परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार बने सभी लोग उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के लौगढ़ थाना क्षेत्र के इतरी बाजार के निवासी थे। यह परिवार महाराष्ट्र में किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहा था। लेकिन झांसी पहुंचते ही उनकी यह यात्रा काल बन गई।
मौके पर ही तीन की मौत
हादसे में आमिर (45 वर्ष), आसमां (40 वर्ष, पत्नी उबैदुक रहमान) और उसना परवीन (15 वर्ष, पुत्री उबैदुक रहमान) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सयूवी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शवों को निकालने में पुलिस व स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पांच गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
हादसे में शहाबुद्दीन (70 वर्ष, पुत्र शफी), अब्दुल्ला बहादुर रहमान, अनीदुरु रहमान, ईश्य और उबैदुक रहमान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
नींद की झपकी बनी हादसे की वजह?
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक्सयूवी काफी तेज रफ्तार में थी और आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार टक्कर के बाद पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मोंठ थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेजा गया। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद सिद्धार्थनगर भेजे जाएंगे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Author: Shivam Verma
Description