Kanpur News: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। यह कर्मचारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था और ऑर्डिनेंस फैक्टरी की गोपनीय जानकारियां साझा कर रहा था। आरोपी की पहचान कुमार विकास पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था।
पाकिस्तानी एजेंट से फेसबुक पर हुआ था संपर्क
एटीएस की जांच में सामने आया कि आरोपी कुमार विकास जनवरी 2025 में कथित पाकिस्तानी एजेंट ‘नेहा शर्मा’ के संपर्क में आया था। यह संपर्क फेसबुक के माध्यम से हुआ, जहां ‘नेहा शर्मा’ ने खुद को भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड की कर्मचारी बताया था। इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई और मोबाइल नंबर साझा किए गए।
लूडो ऐप के जरिए होती थी गुप्त बातचीत
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने कथित पाकिस्तानी एजेंट से बातचीत करने के लिए लूडो गेमिंग ऐप का इस्तेमाल किया। यह एक सुरक्षित माध्यम के रूप में प्रयोग किया गया, जिससे किसी को शक न हो।
गोपनीय दस्तावेज और फैक्टरी की महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं
एटीएस के अनुसार, कुमार विकास ने ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बनाए जा रहे उपकरणों, गोला-बारूद, कर्मचारियों की अटेंडेंस शीट, फैक्टरी में लगी मशीनों, उत्पादन चार्ट और अन्य गोपनीय दस्तावेज कथित एजेंट को भेजे। यह सारी जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से साझा की गई।
फिरोजाबाद फैक्टरी के कर्मी की भी हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले एटीएस ने फिरोजाबाद स्थित हजरतपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के कर्मचारी रविंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया था। जांच में पाया गया कि वह भी पाकिस्तानी एजेंट के साथ षड्यंत्र कर फैक्टरी की संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था।
एटीएस उत्तर प्रदेश ने इस मामले की गहनता से जांच की और पूछताछ के बाद कुमार विकास को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी से एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ है और यह साबित हुआ है कि दुश्मन देश के एजेंट किस तरह से भारत की रक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Author: Shivam Verma
Description