Lucknow News: राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में एक हैवानियत भरी घटना सामने आई है, जहाँ एक 75 वर्षीय बुजुर्ग पर अपनी ही 6 साल की पोती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मासूम बच्ची को आम खिलाने के बहाने अपने पुराने घर ले जाकर उसके साथ यह जघन्य अपराध किया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बाबा ने आम के लालच में फंसाया
जानकारी के मुताबिक, घटना उस दिन हुई जब पीड़िता अपनी 4 साल की बहन और ढाई साल के भाई के साथ घर पर अकेली थी। उस समय उसके पिता मजदूरी करने गए थे और माँ किसी रिश्तेदार के यहाँ गई हुई थी। तभी मासूम का दादा (बाबा) घर आया और उसे आम खिलाने का लालच देकर 20 रुपए देते हुए अपने साथ चलने को कहा।
बच्ची को लेकर वह अपने पुराने घर गया, जो उसके वर्तमान घर से करीब 100 मीटर दूर था। वहाँ उस बुजुर्ग ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची घर लौट आई, लेकिन डर के मारे कुछ नहीं बोली।
माँ को बेटी से मिली दर्दनाक जानकारी
शाम को जब मासूम की माँ घर लौटी, तो बच्ची ने धीरे-धीरे पूरी घटना बताई। पहले तो पड़ोसियों ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन बाद में कुछ लोगों के समझाने पर परिवार ने पुलिस से शिकायत की। माँ ने बंथरा थाने पहुँचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी
बंथरा थाने के इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की माँ की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही आलमबाग इलाके में ढाई साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस की त्वरित कार्रवाई देखने को मिली थी।

Author: Shivam Verma
Description