Kaisarbagh, Lucknow: राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में बीती रात दबंगों द्वारा एक परिवार के घर में घुसकर मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बच्चों के विवाद ने लिया गंभीर रूप
कैसरबाग थाना क्षेत्र के रामा बेकरी के पास रहने वाले मोहम्मद निहाल, जो पेशे से शेफ हैं, ने बताया कि रविवार दोपहर उनके 16 वर्षीय बेटे मोहम्मद उजैस का मोहल्ले के एक लड़के से विवाद हो गया था। हालांकि, दोपहर में ही आपसी बातचीत के बाद यह मामला सुलझ गया था, लेकिन रात में यह विवाद हिंसा में बदल गया।
दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट
मोहम्मद निहाल ने बताया कि देर रात जब वे होटल से काम खत्म कर घर पहुंचे, तभी मोहल्ले के ही दबंग मुशीर और लईक 10-12 लड़कों के साथ उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने दरवाजे पर इतनी जोर से लात मारी कि लॉक टूट गया और वे जबरन अंदर दाखिल हो गए।
महिला के साथ अभद्रता, बच्चों से भी मारपीट
घर में घुसते ही आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए। निहाल के अनुसार, उनकी पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए आरोपियों ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए। इस दौरान उनकी बेटी और बेटे को भी नहीं बख्शा गया और उनके साथ भी मारपीट की गई। चीख-पुकार सुनकर जब मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने पीड़ित परिवार को धमकी भी दी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने कैसरबाग थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं (रात में दरवाजा तोड़कर घुसना और मारपीट करना) इलाके में डर का माहौल पैदा कर रही हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है ताकि आगे इस तरह की घटनाएं न हों।

Author: Shivam Verma
Description