Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली रीलबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार देर रात विभूतिखंड थाना क्षेत्र के लोहिया अस्पताल के पास देखने को मिला, जहां एक अज्ञात महिला बीच सड़क पर बैठकर अपने बाल खोलकर सिर घुमाने लगी। इस अप्रत्याशित घटना को देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए और कुछ ही मिनटों में मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि यह किसी रील की शूटिंग है या फिर कोई अनजानी शक्ति का असर।
20 मिनट तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला करीब 20 मिनट तक सड़क के बीचों-बीच बैठी रही और लगातार अपने सिर को घुमाती रही। शुरुआत में लोगों को लगा कि यह किसी सोशल मीडिया कंटेंट का हिस्सा होगा, लेकिन जब आसपास कोई कैमरा नहीं दिखा तो आशंका और बढ़ गई। कुछ लोगों ने इसे आत्मा का साया बताना शुरू कर दिया, जबकि कुछ ने उसे सड़क से हटने के लिए कहा, लेकिन महिला ने किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया। इस पर लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया।
पुलिस ने किया मामला शांत
घटना की सूचना मिलते ही विभूतिखंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सड़क से हटाकर किनारे किया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड के अनुसार, महिला की पहचान 30 वर्षीय निष्ठा गुप्ता के रूप में हुई, जो मूल रूप से संतकबीरनगर की निवासी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और इसी कारण वह लखनऊ आ गई थी।
पुलिस ने महिला को थाने लाकर पूछताछ की और उसके परिजनों से भी संपर्क किया गया है। जानकारी मिलने के बाद परिजन तुरंत लखनऊ के लिए रवाना हुए। तब तक महिला को पुलिस सुरक्षा में रखा गया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के पहुंचने के बाद महिला को सुरक्षित उनके हवाले कर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया का पागलपन
इस तरह की घटनाएं यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि क्या यह केवल सोशल मीडिया पर वायरल होने की ललक है या मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कोई गंभीर समस्या (पागलपन)। बढ़ती डिजिटल युग और सोशल मीडिया के पागलपन के चक्कर में लोग अक्सर ऑनलाइन पोपुलरिटी के लिए अजीबो-गरीब व असामान्य हरकतें करते हैं, लेकिन इस मामले में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
Read More- Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर महिला यात्री की Check In के दौरान बिगड़ी हालत और मौत से मचा हड़कंप

Author: Shivam Verma
Description