Meerut News: बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर मेरठ में तैयारियां जोरों पर हैं। 14 अप्रैल को होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।
शोभायात्रा को भव्य बनाने की तैयारियां
बैठक में कांग्रेस नेता हरिकिशन अंबेडकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल को ऐतिहासिक भैंसाली मैदान (सी.ए.बी. ग्राउंड, मेरठ कैंट) से बाबा साहब की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा के मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। शोभायात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समिति के संरक्षक हरिकिशन अंबेडकर की अध्यक्षता में 2 अप्रैल को सूरजकुंड स्थित कैंप कार्यालय में एक विशेष समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई।
भारत बंद के दौरान शहीद युवकों को श्रद्धांजलि
बैठक के दौरान भारत बंद के दौरान हसनपुर, मेरठ निवासी अंकुर सहित अन्य शहीद युवकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति के सदस्यों ने उनके बलिदान को नमन करते हुए कहा कि वे सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई में सदैव याद किए जाएंगे।
सहयोग की अपील
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष महेंद्र भारती ने कहा कि शोभायात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से अनुरोध किया कि शोभायात्रा के मार्ग में पड़ने वाली सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए। इसके अलावा, मेट्रो प्लाजा, पूर्वी कचहरी और महानगर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमाओं का सौंदर्यीकरण जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की गई है।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी गौतम सिंह, पूर्व समिति अध्यक्ष डॉ. चरण सिंह लीसाड़ी, चैतन्य देव स्वामी, विनोद काजीपुर, कोषाध्यक्ष पार्षद सतपाल सिंह, चंद्रशेखर शोभापुर, लेखराज सिंह, पूर्व पार्षद जगपाल बौद्ध, प्रीतम सिंह, मनीष कुमार और पवन चित्तौड़िया समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
धूमधाम से मनेगी अंबेडकर जयंती
14 अप्रैल को पूरे मेरठ में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को भव्य तरीके से मनाने की योजना बनाई गई है। शोभायात्रा के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बाबा साहब के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा।

Author: Shivam Verma
Description