Meerut News: शहर में चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड ने एक बार फिर सभी का ध्यान खींचा है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली और इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी, जो इस वक्त जिला जेल में बंद है, अब एक नई वजह से सुर्खियों में आ गई है। जेल प्रशासन द्वारा कराए गए मेडिकल जांच में मुस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है, जिससे इस मामले ने एक नया और बेहद संवेदनशील मोड़ ले लिया है।
मेडिकल जांच ने खोले नए सवाल
जेल प्रशासन की सूचना पर जिला अस्पताल से महिला चिकित्सकों की टीम ने मुस्कान का परीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि गर्भ कितने हफ्तों का है और उसकी स्थिति क्या है। इसके लिए शुक्रवार या सोमवार को अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा।
बच्चे का पिता कौन?
अब पूरे मामले में सबसे बड़ा और पेचीदा सवाल यह है कि मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा किसका है? क्या यह मृतक पति सौरभ का बच्चा है या फिर प्रेमी साहिल शुक्ला का, जो इस हत्याकांड में सह-अभियुक्त है? यह सवाल अब सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है।
हत्या की पूरी कहानी
3 मार्च को हुई इस दिल दहला देने वाली घटना में मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की चाकू से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों ने शव के टुकड़े कर उसे एक प्लास्टिक ड्रम में बंद कर दिया और फरार हो गए। बाद में पुलिस ने दोनों को 18 मार्च को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया और तब जाकर इस वारदात का खुलासा हुआ।
सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर गर्भ में पल रहा बच्चा मेरे भाई सौरभ का है, तो हम उसे जरूर अपनाएंगे और उसका पालन-पोषण करेंगे।” उनका यह बयान इस कठिन घड़ी में एक भावनात्मक और जिम्मेदारी भरा पहलू सामने लाता है। दूसरी तरफ, मुस्कान के परिवार की ओर से अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इन्हें भी पढ़ें –
- Meerut News: प्रेमी संग मिल पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने वाली मुस्कान जेल में, अब हो रहा पछतावा
- Meerut Murder Case: पत्नी के इरादों से बेखबर सौरभ का डांस करता हुआ आखिरी वीडियो, पत्नी और बच्ची के साथ झूमता सौरभ
जेल के भीतर की हलचल
सूत्रों के मुताबिक, सह-अभियुक्त साहिल शुक्ला से मिलने उसकी नानी पुष्पा दूसरी बार जेल पहुंची और उसके लिए फल व कपड़े लेकर आईं। हालांकि, मुस्कान से मिलने अब तक कोई भी परिजन जेल नहीं आया है, जिससे उसकी पारिवारिक स्थिति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुस्कान का अल्ट्रासाउंड और अन्य मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी। डीएनए टेस्ट और न्यायिक आदेश आने वाले समय में बच्चे के पिता की पहचान और कानूनी दायित्वों को लेकर स्पष्टता लाएंगे।

Author: Shivam Verma
Description