Meerut News: सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उसकी प्रेग्नेंसी। हाल ही में हुई मेडिकल जांच में सामने आया है कि मुस्कान गर्भवती है। लेकिन सबसे चौंकाने वाला पहलू ये है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके पेट में पल रहे बच्चे का पिता उसका पति सौरभ नहीं, बल्कि उसका प्रेमी साहिल उर्फ मोहित शुक्ला है।
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से खुली पोल
शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में मुस्कान का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें उसके गर्भ को 4 से 6 हफ्ते का बताया गया है। इस आधार पर डॉक्टर्स और पुलिस को संदेह है कि यह बच्चा मुस्कान के प्रेमी साहिल का हो सकता है। क्योंकि सौरभ की हत्या 3 मार्च को की गई थी और उसके बाद ही मुस्कान और साहिल मनाली घूमने निकल गए थे। ऐसे में टाइमलाइन के हिसाब से यह गर्भधारण हत्या के बाद हुआ माना जा रहा है।
सौरभ के परिजनों ने DNA टेस्ट की रखी मांग
जब यह खबर सौरभ के घरवालों तक पहुंची तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर बच्चा सौरभ का हुआ तभी वे उसे अपनाएंगे। सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें नहीं लगता कि यह बच्चा हमारे भाई का है। वो तो शादी के बाद कुछ ही दिन घर आया था और फिर मुस्कान व साहिल ने उसकी हत्या कर दी। इस बच्चे को हम तभी स्वीकार करेंगे जब DNA टेस्ट से ये साबित हो जाएगा कि वो सौरभ का है।”
जेल में मुस्कान को मिल रहा है विशेष ध्यान
मुस्कान के गर्भवती होने के चलते जेल प्रशासन ने उसे विशेष देखभाल में रखा है। जेल में अब उससे महिला बंदियों से करवाए जाने वाले कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। डॉक्टर्स की सलाह पर उसे भरपूर आराम दिया जा रहा है। हालांकि, जेल प्रशासन ने भी उस पर कड़ी नजर रखने की बात कही है।
खबर के पिछले सभी तथ्य
3 मार्च को मेरठ निवासी सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को आरोपी बनाया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की, उसके शव को टुकड़ों में काटा और प्लास्टिक के ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया। हत्या के बाद दोनों मनाली घूमने चले गए। 17 मार्च को जब वे लौटे तो पुलिस को शक हुआ और 18 मार्च को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अगले ही दिन कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें मेरठ जेल भेजा गया।
इस पूरे मामले के बीच सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि सौरभ और मुस्कान की 6 साल की बेटी पीहू अब किसके संरक्षण में रहेगी। वह फिलहाल अभी दूसरी क्लास में पढ़ती है। साथ ही मुस्कान की गर्भावस्था को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई थी, आखिर उसकी कोख में किसका बच्चा पल रहा है।

Author: Shivam Verma
Description