Meerut News: मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चमड़ा पैठ इलाके में बीते दिनों हुई सनसनीखेज फायरिंग के मुख्य आरोपी सलमान को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी किसी सामान्य तलाशी अभियान का हिस्सा नहीं थी, बल्कि देर रात हुई जबरदस्त मुठभेड़ में सलमान पुलिस की गोली से घायल हो गया। इस दौरान उसका साथी दानिश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
दिनदहाड़े फायरिंग से फैली दहशत
पूरा मामला बुधवार को उस समय सामने आया जब चमड़ा पैठ की गली नंबर 30 में रहने वाले अरशद पर जानलेवा हमला किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इलाके में अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर लोहियानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी गई।
रात में पीपलीखेड़ा कट के पास हुई मुठभेड़
चौकी प्रभारी विनीत दीक्षित अपनी टीम के साथ रात में पीपलीखेड़ा कट के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी दो युवक बिना नंबर प्लेट की काली-ग्रे अपाचे बाइक पर वहां से गुजरते नजर आए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वे गली में बाइक मोड़कर भागने लगे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों युवक जमीन पर गिर पड़े।
पुलिस के मुताबिक, खुद को घिरता देख सलमान ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे सलमान के दाहिने पैर में गोली लग गई। मौके पर ही उसे दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी दानिश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पूछताछ में सलमान ने किया जुर्म कबूल
गिरफ्तार आरोपी सलमान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथी दानिश के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते अरशद पर गोली चलाई थी। पुलिस ने सलमान के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।
घायल हालत में सलमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
दानिश की तलाश जारी
पुलिस अब फरार आरोपी दानिश की तलाश में जुट गई है। कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इस पूरे मामले को संगीन आपराधिक वारदात मानकर तफ्तीश कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, शहर को अपराध और बदमाशों से मुक्त करने के लिए “ऑपरेशन क्लीन” अभियान और तेज़ किया गया है। आने वाले दिनों में अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: Shivam Verma
Description











