Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो वांछित हत्यारोपी घायल हो गए, वहीं एक पुलिस हेड कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हो गया। दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मुखबिर की सूचना पर लगी घेराबंदी
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना हस्तिनापुर पुलिस को रविवार रात एक अहम सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि 2 अप्रैल को हुई परमजीत उर्फ गुल्ला की हत्या में शामिल दो आरोपी जम्मूदीप चौराहे से गुजरने वाले हैं। इस पर थाना प्रभारी राम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चौराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने बाइक की गति तेज कर दी और जंगल की ओर भागने लगे। पीछा करते हुए पुलिस किशोरपुर पुल के पास पहुंची, जहां कच्चे रास्ते पर बदमाशों की बाइक फिसल गई और वे गिर पड़े।
#थाना_हस्तिनापुर_पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान हत्या के अभियोग में 25-25 हजार रूपये के ईनामी/वांछित अभियुक्तगण मय अवैध शस्त्र व वाहन के साथ गिरफ्तार। #UPPolice #CrackdownMeerutPolice@Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @digrangemeerut pic.twitter.com/ve6CeUi5gB
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) April 7, 2025
जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल
गिरने के बावजूद बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी। इस फायरिंग में हेड कांस्टेबल तरुण मलिक के हाथ में गोली लग गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी पैरों में गोली लगने से घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान छंग्गा उर्फ बलवीर (27) पुत्र बच्चन सिंह और फौता उर्फ मनमीत (27) पुत्र कालू उर्फ अवतार सिंह के रूप में हुई है। दोनों मेरठ के ग्राम किशनपुर, थाना हस्तिनापुर के रहने वाले हैं।
हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल (.32 बोर), एक तमंचा (.315 बोर), कारतूस और हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी 2 अप्रैल को हुए परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला की हत्या में शामिल थे।
हत्या का मामला पहले से दर्ज
इस हत्याकांड के संबंध में मृतक के भाई साजन सिंह की तहरीर पर पहले ही मामला दर्ज हो चुका था। इसमें प्रभु सिंह, बलबीर सिंह, फौता उर्फ मनमीत, हैप्पी सिंह, दिलदार सिंह, सतनाम सिंह और दर्शन सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 191(2), 191(3), 190, 103(1), 109(1) और 61(2) के तहत दर्ज किया गया है।
थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान हत्या के अभियोग में 25-25 हजार रूपये के ईनामी/वांछित अभियुक्तगण मय अवैध शस्त्र व वाहन के साथ गिरफ्तार के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ द्वारा बाईट।#UPPolice #CrackdownMeerutPolice https://t.co/KZutbPJSpY pic.twitter.com/sZwtf04DHj
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) April 7, 2025
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर बड़ी वारदात टल गई। घायल पुलिसकर्मी तरुण मलिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दोनों आरोपियों को भी इलाज के लिए पुलिस निगरानी में अस्पताल भेजा गया है।

Author: Shivam Verma
Description