Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम आग लगने की भयावह घटना सामने आई। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राओं को अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से कूदते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के वीडियो ने सबको डरा दिया है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग हॉस्टल के एक कमरे में लगे एसी के कंप्रेसर फटने की वजह से लगी। शाम करीब 5:25 बजे आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग तेजी से फैलते हुए दूसरी मंजिल तक पहुंच गई, जिससे पूरे हॉस्टल में धुआं भर गया और छात्राओं को सांस लेने में परेशानी होने लगी।
ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बिल्डिंग से कूंदी छात्राएं,#samratnewstv #noida #hostel #breakingnews #latestnews #trendingnews #earthquake #Mandalay pic.twitter.com/xaMBMeDOPt
— Samrat News tv (@SamratNewsTv) March 28, 2025
आग लगते ही हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। छात्राएं चीखने-चिल्लाने लगीं और मदद की गुहार लगाने लगीं। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि कई छात्राओं ने घबराहट में बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे कुछ को चोटें भी आईं। दमकल कर्मियों ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया और बीए सेट (ब्रीदिंग अपरेटस) पहनकर अंदर घुसे।
FSO (फायर सेफ्टी ऑफिसर) विनोद कुमार पांडे खुद टीम के साथ बचाव कार्य में जुट गए और 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, बचाव कार्य के दौरान अधिक धुआं होने की वजह से उनके हाथ में छाले पड़ गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
इस घटना के बाद हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस और अग्निशमन विभाग यह जांच कर रहे हैं कि क्या हॉस्टल में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम थे और क्या संचालन के लिए आवश्यक एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) ली गई थी। यदि लापरवाही पाई जाती है, तो हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
इस भयावह घटना के बाद छात्राएं काफी डरी हुई हैं। उनका कहना है कि आग लगने के बाद हॉस्टल प्रशासन की ओर से तत्काल कोई सहायता नहीं मिली, जिससे उन्हें खुद ही जान बचाने के लिए उपाय करने पड़े।
एक छात्रा ने बताया, “हमें आग लगने के बाद काफी देर तक कोई निर्देश नहीं मिले। धुआं भरने से सांस लेना मुश्किल हो गया था, इसलिए कुछ लड़कियों ने बालकनी से कूदने का फैसला किया। यह बहुत डरावना था।”
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि हॉस्टल में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। “हम जांच कर रहे हैं कि क्या हॉस्टल के पास फायर एनओसी थी या नहीं। अगर लापरवाही पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी,” – दमकल विभाग अधिकारी।

Author: Shivam Verma
Description