Raebareli News: एक ओर जहां पूरे देश में रामनवमी की धूम थी, वहीं रायबरेली जिले के एक गांव में इस पावन अवसर पर मातम पसर गया। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा गांव में ससुराल आए एक युवक की रहस्यमयी ढंग से हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह उसका शव गांव के पास एक खेत में पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
भंडारे से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम मनीष सैनी था, जो महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गरीब का पुरवा गांव का रहने वाला था। रामनवमी के मौके पर मनीष अपने परिवार के साथ ससुराल आया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह रात में गांव में आयोजित भंडारे में शामिल होने गया था और वहीं से खेत के रास्ते होते हुए घर लौट रहा था। लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटा।
सुबह खेत में मिला शव
जब मनीष घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता हुई और उन्होंने सुबह ही उसकी तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान उसका शव गांव के पास ही एक खेत में मिला। शव की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान थे, जिससे साफ है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही शिवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, “शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस का कहना है कि परिवार की ओर से तहरीर मिलते ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाएगा। जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दावा भी किया गया है। फिलहाल पुलिस गांव में पूछताछ कर रही है और मनीष की गतिविधियों से जुड़ी हर कड़ी को खंगाला जा रहा है।
शोक में डूबा परिवार
रामनवमी के पावन दिन पर जहां परिवार खुशियों की उम्मीद लेकर ससुराल आया था, वहीं एक झटके में सब कुछ बदल गया। मनीष की मौत से उसके घर और ससुराल दोनों जगह मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Author: Shivam Verma
Description