Sultanpur News: जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े एक गंभीर मामले ने सनसनी फैला दी है। शहर के एक पत्रकार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप कॉल और धमकी भरे मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। घटना के सामने आने के बाद जिले भर के पत्रकारों में रोष फैल गया है और उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
मामले की जानकारी मिलने पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह से मुलाकात की और इस गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई की मांग की।
धमकी की शुरुआत व्हाट्सएप कॉल से
पीड़ित पत्रकार के अनुसार, मंगलवार को वह शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद थे, तभी उनके मोबाइल पर एक अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबर +1(612)643-8440 से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल उठाने पर सामने वाले ने सीधे तौर पर खबर चलाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार ने जब कॉल को गंभीरता से लिया और उसका विरोध किया, तो उसी रात उनके मोबाइल नंबर पर एक और धमकी भरा मैसेज आया —
“पता चल जाएगा आपको, बहुत अच्छा किये हो।”
इस मैसेज ने साफ कर दिया कि कॉल करने वाला व्यक्ति पत्रकार की खबर से नाखुश है और बदले की भावना से धमकियां दे रहा है।
सुबह फिर आया धमकी भरा मैसेज
मामले की गंभीरता उस समय और बढ़ गई जब बुधवार की सुबह एक और धमकी भरा मैसेज पत्रकार के मोबाइल पर आया। इस बार धमकी कुछ ज्यादा स्पष्ट और डराने वाली थी, जिसमें पत्रकार को ज्यादा दिन तक जिंदा न रहने की चेतावनी दी गई।
इस पूरी घटना ने पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया है। खबरों की सच्चाई और समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से काम करने वाले पत्रकार आज खुद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
एसपी ने दिया त्वरित कार्रवाई का भरोसा
घटना की सूचना मिलने के बाद पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल एसपी कुंवर अनुपम सिंह से मिला और पूरी घटना की जानकारी दी। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर कोतवाल को तत्काल अभियोग पंजीकृत कर धमकी देने वाले मोबाइल नंबर की जांच कर जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसपी ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description