Sultanpur News: रेवारी बेलहरी गांव में आज एक भावुक माहौल देखने को मिला, जब लोकाधिकार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर शुक्ला ‘बेबी भैया जी’ के निधन के बाद क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकाधिकार सेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव और जयसिंहपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर शुक्ला ‘रिंकू भैया’ व जयसिंहपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला के पैतृक निवास पर यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।
इस मौके पर प्रशासनिक स्तर पर भी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही। अपर आयुक्त श्री आशीष भास्कर, डिप्टी डायरेक्टर श्री सर्वेश पांडे, एसडीएम जयसिंहपुर श्री शिवप्रसाद, तहसीलदार मयंक मिश्रा और पांडे जी समेत अनेक अधिकारी व समाजसेवी पहुंचे और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा रवि प्रकाश चतुर्वेदी, अनिल मिश्रा एडवोकेट, राहुल मिश्रा, राकेश तिवारी, प्रधान अजय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू और श्रीमती अंकिता समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी दिवंगत आत्मा को नमन किया।
श्री चंद्रशेखर शुक्ला ‘बेबी भैया जी’ एक सम्मानित, समाजसेवी और लोगों के दुख-सुख में हमेशा साथ खड़े रहने वाले व्यक्तित्व थे। उनके असमय निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। हर व्यक्ति की आंखें नम थीं और हर मन में एक ही प्रार्थना—“ॐ शांति शांति शांति।” इस अवसर पर लोगों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज को समर्पित था और उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में बनी रहेंगी। लोकाधिकार सेवा समिति और पूरा क्षेत्र उनके योगदान को कभी भुला नहीं पाएगा

Author: Shivam Verma
Description