Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने तीन दिन पहले एक दंपती से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों और उनके सरगना की तलाश में जुट गई है।
क्या है मामला?
घटना हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गंज गांव की है, जहां के निवासी बबलू अपनी पत्नी ममता और छोटी बेटी के साथ एक बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बहरौली जहांनपुर गांव के पास, वन विभाग के जंगल में दो अपाचे बाइकों पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। तमंचे के बल पर उन्होंने दंपती से सोने के जेवरात और कीमती सामान लूट लिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
वारदात के बाद पीड़ित दंपती की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कई टीमों का गठन किया। स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और हसनगंज थाना पुलिस ने मिलकर सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। आखिरकार, समदपुर-भावा मार्ग के पास लुटेरों की लोकेशन ट्रेस हुई।
जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो दो बदमाशों- आरिफ और इब्राहिम बाबा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई। वहीं उनके दो साथी वाशिम और विकास को मौके पर ही दबोच लिया गया।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से लूट के सोने के जेवरात, दो तमंचे, कारतूस और दो अपाचे बाइक बरामद की हैं। पूछताछ में चारों ने अपराध कबूल कर लिया है। फिलहाल आरिफ और इब्राहिम बाबा का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।
हसनगंज इंस्पेक्टर संदीप शुक्ला ने बताया कि इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, “हम गिरोह के बाकी सदस्यों और मुख्य सरगना की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Author: Shivam Verma
Description