Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » देश-विदेश » Unnao News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, साक्षी महाराज ने किया योगाभ्यास

Unnao News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, साक्षी महाराज ने किया योगाभ्यास

Sakshi Maharaj did yoga practice
Facebook
X
WhatsApp

Unnao News: “योग करें हर रोज़, जीवन बने निरोग” — इसी संदेश के साथ शुक्रवार को उन्नाव जनपद में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य आयोजन जिला पुलिस लाइन परिसर में हुआ, जहां सवेरे से ही भारी संख्या में लोग योगाभ्यास के लिए जुटने लगे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस भव्य कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उन्नाव के सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी गौरांग राठी ने की। साथ ही पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी कृति राज, सदर विधायक पंकज गुप्ता समेत प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।

वैदिक मंत्रों के साथ हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद प्रशिक्षित योग गुरुओं के नेतृत्व में सामूहिक योगाभ्यास प्रारंभ हुआ। उपस्थित जनसमूह ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन, कपालभाति और अनुलोम-विलोम जैसे योग क्रियाओं में सहभागिता की।

योग प्रशिक्षकों ने प्रत्येक आसन और प्राणायाम का महत्व बताते हुए लोगों को सही ढंग से अभ्यास कराया। मैदान में मौजूद हर उम्र के प्रतिभागियों ने पूरे समर्पण और अनुशासन के साथ योगाभ्यास किया।

योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर: साक्षी महाराज

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और आत्मिक रूप से भी मनुष्य को सशक्त बनाता है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने योग के लाभ बताए

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने अपने संबोधन में योग के वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से इसे रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि पुलिसकर्मियों सहित हर व्यक्ति को तनाव मुक्त और स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूर करना चाहिए।

सम्मान और उत्साह से भरा समापन

कार्यक्रम के अंत में योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को योग को अपने जीवन की आदत बनाने का संदेश दिया गया। जिलेवासियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह और भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम की व्यवस्था सुचारू और अनुशासित रही, जिससे सभी प्रतिभागियों ने संतोष व्यक्त किया।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें