Weather News: उत्तर प्रदेश में लगातार जारी भीषण गर्मी और लू से बेहाल जनता के लिए राहत की खबर आई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 15 जून से प्रदेश में मौसम करवट लेगा और बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। इससे तापमान में गिरावट होगी और लंबे समय से तप रही धरती को राहत मिलेगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. वाई. एन. सुनील पांडेय ने बताया कि अभी प्रदेश में कोई बड़ा या प्रभावी मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है। बावजूद इसके, पुरवा हवाओं के असर से कई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश शुरू हो चुकी है। डॉ. पांडेय का कहना है कि यह गतिविधियां 15 जून के बाद और भी तेज हो जाएंगी।
कब और कहां बरसेंगे बादल?
डॉ. पांडेय के अनुसार, 15 जून से प्रदेश भर में बारिश का दौर शुरू होगा। 16 और 17 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है, जबकि 19 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश हो सकती है। यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान से मराठवाड़ा तक फैली द्रोणी के कारण होगी, जो मध्य व निचले क्षोभमंडल पर असर डाल रही है। इन दोनों तंत्रों के चलते पुरवा हवाओं का दबाव भी बढ़ रहा है, जिससे नमी अधिक मात्रा में वातावरण में आ रही है।
फिलहाल कैसा रहेगा मौसम?
डॉ. पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को बुंदेलखंड क्षेत्र को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, आगरा और मैनपुरी में अभी भी लू जैसी स्थिति बनी हुई है। शेष स्थानों पर तकनीकी रूप से लू की स्थिति नहीं रही, लेकिन हवा में नमी अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।
उन्होंने कहा कि आने वाले 1-2 दिन तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गर्म और चिपचिपा मौसम बना रहेगा। खासतौर पर तराई क्षेत्र को छोड़कर बाकी जगहों पर हीट इंडेक्स यानी ताप सूचकांक ऊंचा रहेगा। इसका मतलब है कि शरीर को महसूस होने वाला तापमान अधिक रहेगा, जिससे पसीना और असहजता बनी रहेगी।
14 जून से बारिश से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि 14 जून के बाद लू की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आएगी। बारिश की आवृत्ति जैसे-जैसे बढ़ेगी, तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी की मार से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रदेश की जनता, जो बीते कई हफ्तों से झुलसती धूप और चिपचिपी गर्मी से जूझ रही है, उसके लिए यह मौसम बदलाव की शुरुआत एक सुकून देने वाली खबर है। अब सभी की नजरें 15 जून पर टिकी हैं, जब आसमान से राहत की फुहारें गिरने की उम्मीद है।

Author: Shivam Verma
Description