Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » बुलंदशहर » Bulandshahr News: बारात के दौरान दो पक्षों में भीषण संघर्ष, पथराव और फायरिंग से मची अफरातफरी, कई लोग घायल

Bulandshahr News: बारात के दौरान दो पक्षों में भीषण संघर्ष, पथराव और फायरिंग से मची अफरातफरी, कई लोग घायल

Fierce clashes between two parties during the wedding procession
Facebook
X
WhatsApp

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र स्थित गांव बरतौली में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक शादी समारोह के दौरान बारात निकालते समय दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। घटना में लाठी-डंडे चलने के साथ ही पथराव और फायरिंग तक की नौबत आ गई, जिससे कई लोग घायल हो गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या हुआ था उस दिन?

घटना शनिवार 22 जून को उस समय हुई जब गांव निवासी मुजाहिद पुत्र जाहिद की घुड़चढ़ी निकाली जा रही थी। डीजे की तेज धुनों पर बारात में शामिल लोग नाच-गाना कर रहे थे। उसी दौरान एक अन्य पक्ष से विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि अचानक ही बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया और छतों से पत्थरबाज़ी भी की गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि हमलावरों ने फायरिंग भी कर दी।

इस हमले में कई लोग चोटिल हो गए और बारात में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागते देखे गए। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी देखा जा सकता है, जिसमें कुछ लोग हाथों में डंडे और एक युवक रायफल लिए नजर आ रहा है। पुलिस ने इस वायरल वीडियो में दिख रही रायफल को जब्त कर लिया है, हालांकि इसकी पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं की जा सकी है।

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR

घटना के बाद खुर्जा की सीओ पूर्णिमा सिंह ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है। दूल्हे के पिता द्वारा गांव के ही 26 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इन आरोपियों में शाकिर पुत्र बसीरा, सलमान, फैसल, फैजान, उस्मान पुत्रगण सरफराज, अरमान पुत्र वसीम, टुईया उर्फ वसीम, कुट्टन उर्फ शाहे आलम, उम्मेद पुत्र शेरअली, बाबू पुत्र बुद्धन, नोशाद, सरफराज पुत्रगण शब्बीर, स‌द्दाम पुत्र बाखर, अहसान पुत्र अय्युब तथा 10–12 अज्ञात लोग शामिल हैं।

इन पर बीएनएस की धारा 191(2), 115(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी बारातियों पर मारपीट और फायरिंग के आरोप लगाते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया है।

पहले भी हो चुका था झगड़ा

सीओ पूर्णिमा सिंह ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले दोनों पक्षों के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह रंजिश आगे बढ़ी और बारात के दौरान टकराव की स्थिति बन गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि पुलिस ने अब तक चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जांच जारी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें