Aligarh News: अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक महिला अपनी बेटी की शादी से ठीक 9 दिन पहले उस युवक के साथ फरार हो गई, जिससे उसकी बेटी की शादी होने वाली थी। महिला अपने साथ घर में रखा सारा सोना-चांदी और नकदी भी ले गई। इस घटना से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया है।
सबकुछ हो गया उल्टा
जितेंद्र कुमार, जो मूल रूप से मनोहरपुर गांव के रहने वाले हैं और बेंगलुरु में नौकरी करते हैं, अपनी बेटी की शादी के लिए खास तैयारी करके घर आए थे। बेटी की शादी की तारीख 16 अप्रैल तय की गई थी, कार्ड बांटे जा चुके थे और घर में शादी की रौनक दिखाई दे रही थी। लेकिन इस बीच जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया।
जितेंद्र कुमार की पत्नी, जो कि दुल्हन बनने वाली लड़की की मां हैं, उसी युवक के साथ घर से भाग गईं जिससे उनकी बेटी की शादी होने वाली थी। महिला के साथ-साथ वह युवक भी अपने घर से गायब है।
फोन पर होती थी घंटों बातचीत, हुआ था शक
जितेंद्र कुमार ने बताया कि जब वह बेंगलुरु से घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी और होने वाला दामाद घंटों फोन पर बातें करते हैं। उनका कहना है कि दोनों दिन के 24 में से 20 घंटे तक बात करते थे। उन्होंने जब इस पर सवाल उठाया, तो पत्नी ने बहाने बनाए, लेकिन अब सच्चाई सामने आ चुकी है।
बेटी की शादी तय होने के बाद मां और होने वाले दामाद के बीच नज़दीकियां इतनी बढ़ीं कि दोनों ने सबकुछ छोड़कर एक साथ भागने का फैसला कर लिया। जितेंद्र कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी ने जाते-जाते घर में रखा सारा पैसा, गहने और कीमती सामान भी साथ ले लिया।
गायब युवक ने अपने ससुर को जो संदेश भेजा, उसमें उसने कहा है, “आप लोगों ने उन्हें 20 साल बहुत परेशान किया है, अब उन्हें हमेशा के लिए भूल जाओ।” इस बयान से साफ है कि युवक ने अब अपने पुराने रिश्तों को नजरंदाज कर दिया है।
दुल्हन बनने वाली बेटी का छलका दर्द
जिस युवती की शादी होने वाली थी, वह इस घटना से पूरी तरह टूट चुकी है। उसकी आंखों में आंसू हैं और दिल में गुस्सा। वह कहती है, “मेरी मां मेरे ही दूल्हे के साथ भाग गई हैं। वह घर की पाई-पाई लेकर चली गई हैं। अब मां जिएं या मरें, हमें कोई लेना-देना नहीं। हमें बस अपना सामान वापस चाहिए।” इस घटना के बाद दोनों परिवारों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखकर महिला और युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Author: Shivam Verma
Description