Barabanki News: ज़िले के सबसे संवेदनशील और सुरक्षित माने जाने वाले जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मंगलवार दोपहर आए इस धमकी भरे ईमेल ने पूरे सिस्टम को सतर्क कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों से लेकर आला अधिकारियों तक हर कोई अलर्ट मोड पर आ गया है।
मेल से मिली धमकी
सूत्रों के अनुसार, यह धमकी जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर दोपहर के समय प्राप्त हुई। मेल में स्पष्ट शब्दों में कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इस मेल के सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। इसे हल्के में न लेते हुए तत्काल गंभीरता से जांच शुरू की गई और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
चप्पे-चप्पे की तलाशी
धमकी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसियां पहुंचीं। डीएम ऑफिस के चारों ओर घेराबंदी कर दी गई और चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी शुरू कर दी गई। यहां तक कि कार्यालय के पास स्थित अधिवक्ता चेंबर तक को खंगाला गया। हर संदिग्ध वस्तु की जांच की जा रही है और किसी भी तरह की लापरवाही से पूरी तरह बचा जा रहा है।
ज़िले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और खुद ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक से लेकर जिलाधिकारी तक, सभी अधिकारियों की मौजूदगी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि मेल किसी शरारती तत्व की करतूत है या इसके पीछे कोई संगठित साजिश है।

Author: Shivam Verma
Description