Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बुलंदशहर » Bulandshahr News: दलित महिला आबकारी इंस्पेक्टर से ठेकेदार ने की अभद्रता, SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज

Bulandshahr News: दलित महिला आबकारी इंस्पेक्टर से ठेकेदार ने की अभद्रता, SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज

Facebook
X
WhatsApp

Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद के स्याना क्षेत्र में एक दलित महिला आबकारी निरीक्षक के साथ ठेकेदार और उसके सहयोगियों द्वारा की गई अभद्रता और धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब आबकारी टीम क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर निरीक्षण करने गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी निरीक्षक नीरज राजोरिया अपने साथ प्रधान आबकारी सिपाही अरविंद कुमार और अजयपाल के साथ स्याना क्षेत्र में भ्रमण पर थीं। यह निरीक्षण वर्ष 2025-26 की ई-लॉटरी के माध्यम से आबंटित की गई शराब दुकानों की स्थिति का जायजा लेने के लिए किया जा रहा था।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्याना-क की कम्पोजिट दुकान के अनुज्ञापी (लाइसेंसी) विपिन कुमार शर्मा, दुकान को निर्धारित स्थान – चांदपुर चुंगी स्याना – से हटाकर बुगरासी अड्डा पर अवैध रूप से संचालित कर रहे थे। जब आबकारी निरीक्षक ने उन्हें नियमों का पालन करते हुए दुकान को सही स्थान पर संचालित करने के निर्देश दिए, तो स्थिति बिगड़ गई।

सरकारी कार्य में बाधा और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल

FIR के मुताबिक, ठेकेदार विपिन शर्मा और मनोज शर्मा उर्फ विनोद शर्मा, निवासी पटटी हरनाम सिंह थाना स्याना, तथा उनके साथ आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने निरीक्षण कार्य में जबरन हस्तक्षेप किया। उन्होंने न केवल टीम को रोकने की कोशिश की, बल्कि महिला अधिकारी के साथ अपशब्दों और जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। यही नहीं, उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए महिला निरीक्षक को जान से मारने और नौकरी से निकलवाने की धमकी तक दे डाली।

महिला निरीक्षक ने अपनी शिकायत में खुद को असुरक्षित महसूस करने की बात कही है और जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है।

कानून ने लिया संज्ञान

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्याना के क्षेत्राधिकारी (CO) प्रखर पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 121(1), 132, 352, 351(3) और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(va) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें