Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर क्षेत्र में बुधवार तड़के पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुरादाबाद जनपद के रहने वाले दोनों शातिर अपराधी – हनी वर्मा और अनुज वर्मा – इस मुठभेड़ में घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो दिन पहले किसान से की थी ठगी
मुठभेड़ में घायल हुए हनी और अनुज पर आरोप है कि इन्होंने दो दिन पहले अनूपशहर क्षेत्र में एक किसान को नोट की गड्डियों का झांसा देकर कागज की गड्डियां थमा दी थीं और उसकी एक लाख रुपए की रकम लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी।
मुठभेड़ कैसे हुई?
अनूपशहर के सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि तड़के अनूपशहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज राय और स्वाट टीम देहात प्रभारी राहुल चौधरी गंगा पुल पर चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से एक संदिग्ध बाइक आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया, तो बाइक सवारों ने रुकने के बजाय बाइक को तेजी से मोड़कर श्मशान घाट की ओर कच्चे रास्ते से भागने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक फिसल गई और पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। हनी वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा और अनुज वर्मा पुत्र शशि कुमार वर्मा, दोनों कमला विहार, पीतलनगरी, थाना कटघर, मुरादाबाद के निवासी हैं।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक अवैध असलहा, कारतूस, 45,000 रुपए नकद, फर्जी नोट की गड्डी और ठगी में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि इन्होंने किसान से ठगी करके मिले एक लाख रुपए को आपस में तीन हिस्सों में बांटा था। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।
कई जिलों में दर्ज हैं मामले
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घायल बदमाशों के खिलाफ मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, बिजनौर सहित कई जनपदों में 9-9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन पर टप्पेबाजी, ठगी, अवैध असलहे रखना जैसे गंभीर आरोप पहले से ही दर्ज हैं। फिलहाल दोनों बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती हैं और पुलिस की निगरानी में हैं। पुलिस ने बताया कि इनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य मामलों में भी जांच की जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description