Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम करने गई किशोरी के साथ गांव के ही तीन युवकों ने गैंगरेप किया। जब पीड़िता ने घर लौटकर अपने परिजनों को सच्चाई बताई, तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि घटना के बारे में किसी को बताने पर आरोपियों ने किशोरी को जान से मारने की धमकी दी थी। सिर्फ यही नहीं, बल्कि आरोपितों के परिजनों ने भी पीड़ित परिवार को डराने और चुप रहने के लिए दबाव बनाया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
किशोरी के परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जैथरा थाने में तीन नामजद युवकों के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इलाके में पूछताछ भी शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
इलाके में तनाव, ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों में गुस्सा है और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, टीम को मौके पर भेजा गया। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की अपील की है। साथ ही परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की भी मांग की गई है क्योंकि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि मामले में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। जांच तेजी से की जा रही है और बहुत जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

Author: Shivam Verma
Description